trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02857045
Home >>पटना

Patna Metro: 15 अगस्त को उद्घाटन हो जाएगा, लेकिन आम लोगों के लिए कब खुलेंगे पटना मेट्रो के दरवाजे? यहां जानें

Patna Metro: आगामी 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के हाथों पटना मेट्रो का उद्घाटन होना है और इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात काम चल रहा है. शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.

Advertisement
पटना मेट्रो
पटना मेट्रो
K Raj Mishra|Updated: Jul 27, 2025, 01:16 PM IST
Share

Patna Metro: पटना मेट्रो का सपना साकार होने में अब महज 19 दिन बचे हैं. 19 दिन बाद पटना मेट्रो की पहली ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी. आगामी 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के हाथों पटना मेट्रो का उद्घाटन होना है और इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात काम चल रहा है. प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है. वहीं स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है. यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी. इस बीच पहली मेट्रो ट्रेन के परिचालन को लेकर भी बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है.

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं. शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा. इसको लेकर मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. पहले चरण में जिन चार स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन का ठहराव होगा, वहां स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण व गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें- 65.2 लाख वोटरों के कटेंगे नाम, बिहार में SIR का पहला चरण पूरा, जानें 10 बड़ी बातें

बता दें कि भले ही पटना में मेट्रो का नियमित परिचालन 15 अगस्त से होगा. लेकिन 1 अगस्त से ट्रेन का ट्रायल रन होगा. सभी तरह की जांच पड़ताल होने के बाद ट्रायल को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई और 01 अगस्त से एक हफ्ते तक तारीख मुकर्रर की गई. यह ट्रायल रन लगातार एक सप्ताह तक चलेगा. ट्रायल के दौरान मेट्रो परिचालन में आने वाली दिक्कतों को जांचा-परखा जाएगा और उन्हें 15 अगस्त से पहले दूरुस्त किया जाएगा. 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन के दरवाजे आम आदमी के लिए खुल जाएंगे. इसके बाद पटनावासी इसका आनंद उठा सकेंगे और इसमें बैठकर सेल्फी ले सकेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}