Patna Metro Update: पटना मेट्रो का काउंटडाउन शरू हो चुका है. अगले महीने की 15 तारीख को पटनावासियों का वर्षों पुराना सपना साकार होने वाला है. यानी 15 अगस्त को पटना मेट्रो पटरियों पर दौड़ने लगेगी. मेट्रो ट्रेन के परिचालन से पहले पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने बड़ा अपडेट दिया है. PMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करके बताया कि मेट्रो का काम कहां तक पहुंचा है और पहली ट्रेन कब चलने वाली है? पीएमआरसी ने ट्वीट में लिखा कि काम जोरों पर है जल्द ही परिचालन शुरु होगा. पीएमआरसी ने लिखा कि गति कभी नहीं रुकती. इस्पात से लेकर आत्मा तक, आपकी मेट्रो हर मोड़ पर पूरे दिल से बनाई जा रही है. उसने आगे लिखा कि पटना मेट्रो डिपो सक्रियता से भरा है. प्रगति को आप सुन सकते हैं. इसे महसूस कर सकते हैं और जल्द ही सवारी कर सकते हैं.
पीएमसीआर ने लिखा कि इंतजार का सन्नाटा टूट रहा है और पटना उभर रहा है. उसने आगे लिखा कि जमीनी स्तर से हम एक मेट्रो से कहीं ज्यादा बना रहे हैं. हम एक ऐसा भविष्य गढ़ रहे हैं जो गतिमान है. पीएमसीएच ने लिखा कि डिपो में ओएचई बीकेटी समायोजन कार्य लाइन की रीढ़ को मजबूत कर रहा है. आइसोलेटर लगाने का काम जोरों पर है, जो सिस्टम को मजबूती और सुरक्षा प्रदान कर रहा है. टर्नआउट जोन में रेल शिफ्टिंग आपके सपनों के रास्ते को आकार दे रही है. पीएमआरसी ने कहा कि यह बदलाव की आवाज है. यह पटना के जागरण की लय है, क्योंकि जब कोई शहर चलना शुरू करता है तो उसकी नियति भी चलने लगती है.
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में CM नीतीश ने जड़ा छक्का! देखें किन राज्यों में दिखा फ्री बिजली का असर?
बता दें कि 15 अगस्त को पटना मेट्रो के पहले फेज यानी मलाही पकड़ी (कंकड़बाग) से आईएसबीटी तक ट्रेन दौड़ाने की तैयारी की जा है. इसके लिए मलाही पकड़ी से आईएसबीटी के बीच स्टेशन पर फिनिशिंग वर्क तेजी से चल रहा है. इसमें वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, शौचालय सहित अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं. साथ ही बिजली आपूर्ति की तैयारी भी अंतिम चरण में है. मेट्रो ट्रेन के कोच पटना पहुंच चुके हैं. यह सेट पुणे मेट्रो के लिए निर्मित किया था, लेकिन अब पटना में दौड़ेगा. यह ऑन बोर्ड सिग्नलिंग सिस्टम से लैस हैं.