Patna Metro Latest Update: पटनावासियों को पटना मेट्रो में सफर करने के लिए अभी थोड़े दिन और इंतजार करना होगा, क्योंकि उद्घाटन की तारीफ अब सितंबर तक आगे खिसका दी गई है. राजधानी में हुई भीषण बारिश ने काफी दिक्कत पैदा कर दी. बारिश के कारण कार्य समय से पूरे नहीं किए जा सकते. इसकी वजह से अब अगस्त की जगह सितंबर में उद्घाटन होगा. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने यह बाते कहीं. बता दें कि पटना मेट्रो के लिए वर्तमान प्रोजेक्ट के तहत कुल दो कॉरिडोर बनने हैं और इसके तहत 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. हालांकि, पहले चरण में मेट्रो का परिचालन ISBT से भूतनाथ तक किया जाएगा. इस मार्ग में कुल पांच स्टेशन होंगे.
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है, जबकि पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी. दोनों कॉरिडोर पर कार्य जारी है. जिस रूट पर पहली मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का प्लान है, उसके तीन स्टेशनों के बीच पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इलेक्ट्रिक तार भी बिछाए जा चुके हैं. स्टेशन भी काफी हद तक तैयार हो चुके हैं, जबकि दो स्टेशनों पर अभी काम चल रहा है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने निर्माण कार्य को लेकर ताजा अपडेट दिए हैं.
A Journey Built on Safety and Commitment..
Progress never sleeps and neither do we. At every construction site of the Patna Metro, work is ongoing round the clock, driven by a shared vision: to build a safe, efficient, and future-ready transport system for the people of Patna.… pic.twitter.com/krQBVi2RTm— Patna Metro Rail Corporation (@PMRCLofficial) August 5, 2025
ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महाभियान, घर-घर जाएंगे अधिकारी
पीएमआरसीएल ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पटना के लोगों के लिए एक सुरक्षित, कुशल और भविष्य के लिए तैयार परिवहन प्रणाली का निर्माण करने के लिए चौबीसों घंटे काम चल रहा है. निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए पीएमआरसीएल ने आगे लिखा कि आईएसबीटी स्टेशन के पास मस्तूल निर्माण कार्य सक्रिय रूप से प्रगति पर है. एफओबी स्लैब सुदृढीकरण का काम चल रहा है. परिधीय सुदृढीकरण गतिविधियां भी साथ-साथ चल रही हैं. पीएमआरसीएल ने लिखा कि समय सीमा मायने रखती है, लेकिन मानव जीवन उससे भी ज़्यादा मायने रखता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!