trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02620934
Home >>पटना

Patna Metro: घर से निकलने से पहले कर सकेंगे पार्किंग स्लॉट बुक, स्मार्ट पार्किंग से जुड़ेंगे पटना मेट्रो के सभी स्टेशन

Patna Metro: पटना मेट्रो के सभी स्टेशनों को स्मार्ट पार्किंग से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद आप घर से निकलने से पहले ही ऑनलाइन पार्किंग स्लॉट बुक कर सकते हैं.

Advertisement
पटना मेट्रो
पटना मेट्रो
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 28, 2025, 05:42 PM IST
Share

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण कार्या काफी तेजी से चल रहा है. पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन को रेलवे जंक्शन के पास न्यू मार्केट के सामने बनने वाले मल्टी-मॉडल पार्किंग से भी जोड़ा जाएगा. यहां लोग अपनी गाड़ियों को पार्क करके मेट्रो से सफर कर सकते हैं. इस परियोजना को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस मल्टी-मॉडल पार्किंग की शुरुआत फरवरी से होने वाली है. यहां पहले और दूसरे फ्लोर पर 225 कारों की एक साथ पार्किंग की सुविधा होगी. बता दें कि 15 अगस्त 2025 तक पटना मेट्रो के पहले चरण में मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

मेट्रो निर्माण के साथ साथ लोगों को अन्य सुविधाएं पर भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. पटना में बन रहे 22 मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत सबसे पहले पटना जंक्शन पर स्मार्ट पार्किंग विकसित करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि पटना जंक्शन के पास रेलवे की जमीन पर फिलहाल 3000 गाड़ियों की एक साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं अब पार्किंग झमता को 2000 और बढ़ाने के लिए नया स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा. पार्किंग का विस्तार हो जाने के बाद जंक्शन के पास कुल 5000 वाहनों की पार्किंग क्षमता हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: 27 दिन बाद बिहार के किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये, कभी भी आ सकता है मैसेज

नए पार्किंग स्थल को मीठापुर इलाके में बनाया जा रहा है, जिसे पटना जंक्शन के मुख्य पार्किंग स्थल से जोड़ने के प्लान है. इस पार्किंग पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस बनाया जा रहा है. पार्किंग खाली है या भरी हुई है इसके बारे में टीवी स्क्रीन पर जानकारी दी जाएगी. यदि कोई पार्किंग स्थल भरा हुआ होगा, तो गाड़ियों को दूसरे पार्किंग स्थल पर भेज दिया जाएगा. पटना जंक्शन के पास गाड़ियों का पार्किंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी. लोग घर से निकलने से पहले ही ऑनलाइन अपने पार्किंग स्लॉट को बुक कर सकते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}