Bihar Monsoon Report: बिहार में मॉनसून का प्रभाव मई महीने में ही दिखने लगा था. अब प्रदेश में मॉनसून का असली रंग देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में इस महीने मॉनसून पहुंच जाएगा. सीमांचल के जिलों में इसका खासा प्रभाव दिखने वाला है. मौसम विभाग ने आज बुधवार (4 जून) को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी बिहार में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आज (04 जून) पूर्वी बिहार के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, सीमांचल में वर्षा की तीव्रता अधिक होगी. वहीं पूर्वी बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य बिहार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भी ठनका और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना में बादल छाए रहेंगे. बादलों के कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अगले 48 घंटे बिहार के इन 5 जिलों पर पड़ेंगे भारी! चेतावनी जारी
बिहार के पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं और आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. पूर्वी बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों के लिए यलो अलर्ट. अगले 48 घंटे मौसम की दृष्टि से संवेदनशील और परिवर्तनशील बने रहेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!