पटनाः Patna Power Cut: राजधानी पटना में आज तीन घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी. मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट वर्क और पेड़ की छंटाई के चलते रूपसपुर, जलालपुर, शर्मा पथ, बेली रोड, हाईकोर्ट कॉलोनी, इंद्रपुरी, समनपुरा, राजा बाजार, मदरसा गली, सिविल कोर्ट, अंटा घाट, पुलिस लाइन समेत कई इलाकों में बिजली कटेगी.
बारिश का मौसम है और लगातार शॉर्ट सर्किट होने के कारण काफी परेशानियां होती हैं. जिसके कारण घंटे बिजली गुल हो जाती है. जिसको देखते हुए बिजली विभाग समय-समय पर मेंटेनेंस का काम करता रहता है. जिसके कारण आज भी बिजली में कटौती की गई है और मेंटेनेंस का काम चल रहा है.
वहीं लोगों का कहना है कि सरकार कहती है कि 24 घंटे बिजली रहेगी. पटना जैसे शहर में लगातार बिजली कटती रहती है. जिससे की काफी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. कभी-कभी सुबह में ऐसा होता है कि बिजली कटने के कारण न समय से बच्चे स्कूल जा पाते हैं और नहीं ऑफिस कोई जा पता है. क्योंकि बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या बढ़ जाती है.
मेंटेनेंस को लेकर 11KV फीडर खाजपुरा में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगा. इस वजह से रूपसपुर, जलालपुर, शर्मा पथ, बेली रोड के इलाकों में बिजली कटेगी. 11KV ब्रह्मपुर फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी. जिसके चलते ब्रह्मपुर, हाई कोर्ट कॉलोनी के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
इंद्रपुरी फीडर IGIMS पावर सब स्टेशन से सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिससे इंद्रपुरी और समनपुरा इलाके में बिजली गुल रहेगी. 11KV राजा बाजार फीडर IGIMS पावर सब स्टेशन के अंतर्गत राजा बाजार, ब्रह्मस्थान गली, मछली गली, मदरसा गली, चौधरी होटल गली, मजार गली, दुर्गा आश्रम गली के इलाके में सुबह 7 से 9 बजे तक बिजली बंद रहेगी.
सिविल कोर्ट फीडर एसके मेमोरियल पावर सब स्टेशन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा. जिसके कारण सिविल कोर्ट, अंटा घाट, पुलिस लाइन के इलाकों में बिजली कटेगी. 11KV हिंदुनि फीडर भुसौला पावर सब स्टेशन के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी, रोड नंबर 2, नौशा गांव, बहादुरपुर, नवादा शिवा चक, नयन चक, हिंदुनी, आलमपुर में सुबह 11:30 से दोपहर 02:30 बजे तक बिजली कटेगी.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव, पटना
यह भी पढ़ें- Bihar Education System: सरकार से मिली रकम खर्च नहीं कर पा रहे विश्वविद्यालय, खाते में डंप हैं 58 करोड़ रुपये