Patna News: जहां एक ओर देश में महाशिवरात्रि का धूम है. शिव भक्त तमाम शिव मंदिरों में विधि अनुसार भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने में जुटे हैं. अमूमन सभी मंदिरों में भक्तों का सौलाब उमड़ा हुआ हैं. वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना में महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां गंगा नदी में स्नान करने आए 6 युवक डूब गए हैं. घटना के बाद गंगा नदी में डूबे युवकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. घटना पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट घाट की है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हैं और गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश करने में जुट गई है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी युवकों की तलाश को लेकर नदी में अभी भी खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल
बता दें कि आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर राज्य के विभिन्न गंगा घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. लोग पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाकर भोलेनाथ की पूजा और उनका जलाभिषेक कर रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ होने के कारण लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. श्रद्धालुओं को संभल कर नदी में डुबकी लगाने की जरूरत है. साथ ही लोगों को नदी के गहरे पानी में जाने में जाने से बचना चाहिए. खासतौर पर उन लोगों को पानी के बीच में नहीं जाना चाहिए, जिन्हें तैरना नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: बगहा में भक्तों की बहार, ऐतिहासिक शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव
वहीं, दूसरी ओर कैमूर जिले के मोहनिया में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन मोहनिया के जागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मंदिर से शिव बारात के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ की झांकी भी निकाली जाती है. यह झांकी विशेष रूप से बिहार और झारखंड से आए कलाकारों की तरफ से सजाई जाती है, जो इस मौके की भव्यता को और बढ़ाते हैं.
इनपुट - प्रकाश कुमार सिन्हा के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!