पटना: राजधानी पटना में अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम तेज हो गई है. पटना पुलिस ने टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इस क्रम में बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के हजारीबाग से टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी अजय राय उर्फ अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है.
50 हजार का इनामी अपराधी
पुलिस के अनुसार अजय राय के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अजय राय लंबे समय से फरार था और पुलिस उसे तलाश रही थी. सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी शेरावत ने बताया कि अजय राय झारखंड के हजारीबाग के मेरु गांव में अपने एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रह रहा था.
किराए के मकान में छुपा था अपराधी
पुलिस ने बताया कि अजय राय हजारीबाग में एक फर्नीचर की दुकान चलाकर खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अजय राय की संपत्तियों की जांच में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा.
न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी
फिलहाल, पुलिस ने अजय राय को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि अजय राय की गिरफ्तारी से राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे.
अभियान जारी रहेगा
पटना पुलिस ने साफ कर दिया है कि टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की गिरफ्तारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस मुहिम के तहत पुलिस अन्य अपराधियों की धरपकड़ में भी जुटी है पुलिस के इस सख्त रुख से अपराधियों में खौफ और कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्रवाई से पटना पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी मुहिम अब तेज और निर्णायक होगी.
इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा
ये भी पढ़िए- 'DT, AT, RT...', नीरज कुमार ने तेजस्वी के 'DK टैक्स' को डिकोड करके लाइन लगा दी