trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02697441
Home >>पटना

'सिर पर गोली ठोको, लड़की समझकर...', पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सलोनी राज का विरोधियों को ओपन चैलेंज

Patna News: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर राजधानी का माहौल पूरा गरमाया हुआ है. बुधवार को मगध महिला कॉलेज में 2 छात्र संगठनों के बीच मारपीट हो गई. इस झड़प में निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज पर अटैक हुआ.

Advertisement
सलोनी राज ने विरोधियों को दिया ओपन चैलेंज
सलोनी राज ने विरोधियों को दिया ओपन चैलेंज
Shailendra |Updated: Mar 28, 2025, 12:20 PM IST
Share

Bihar News: बिहार की राजधानी में पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का माहौल चल रहा है. इस बीच मारपीट की भी खबर सामने आ रही है. 6 मार्च, 2025 दिन बुधवार को मगध महिला कॉलेज में 2 छात्र संगठनों के बीच मारपीट हो गई. इस झड़प में निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज पर अटैक हुआ. साख ही उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद सलोनी राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलोनी राज वीडियो में हमलावरों को खुली चुनौती देती दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज कह रही हैं कि दम है तो सामने आकर मेरे सिर पर गोली ठोको, लड़की है तो कमजोर मत समझना. वीडियो सलोनी राज कह रही है कि मेरे सिर पर गोली चलाओ, हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं. मेरे सामने गोली ठोको, लड़की हैं तो कमजोर समझ लिए हो. निर्दलीय लड़कर हमने जो किया वह संगठन वाले नहीं कर पाए. इस वजह से तुम लोगों की मिर्ची लग रही है.

यह भी पढ़ें:चारा घोटाला के 950 करोड़ की होगी वापसी! रिकवरी के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार-सूत्र

मिली जानकारी के अुनासर, पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्र नेता 26 मार्च दिन बुधवार को चुनाव प्रचार करने गए थे. इस दौरान दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मामला मारपीट तक पहुंच गया. जब ये घटना हुई उस वक्त कॉलेज में बहुत सारी छात्राएं थीं. इस मारपीट से कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

 

वहीं, पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. प्रशासन  यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हैं कि मारपीट करने वाले कौन थे? आखिर कैसे यह घटना घट गई?

यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से इस्तीफा देंगे मनीष कश्पय, देंगे गिरफ्तारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}