trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02451090
Home >>पटना

Pitru Paksha: क्या आपके सपने में आते है ये 3 तरह के संकेत? जानिए पूर्वज खुश हैं या नाराज

Pitru Paksha 2024: अगर पितृ पक्ष के दौरान आपके पूर्वज सपने में आकर आपको आशीर्वाद दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे आपसे खुश हैं और आप पर उनकी कृपा बनी हुई है.

Advertisement
Pitru Paksha: क्या आपके सपने में आते है ये 3 तरह के संकेत? जानिए पूर्वज खुश हैं या नाराज
Pitru Paksha: क्या आपके सपने में आते है ये 3 तरह के संकेत? जानिए पूर्वज खुश हैं या नाराज
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 29, 2024, 06:48 AM IST
Share

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान कई लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करते हैं. यह समय 16 दिनों का होता है, जिसमें अगर सच्चे मन से पूर्वजों को याद कर पिंडदान किया जाए, तो उनका आशीर्वाद मिलता है. माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज हमें सपनों में आकर संकेत देते हैं कि वे हमसे खुश हैं या नाराज.

आचार्य मदन मोहन के अनुसार अगर आपके पूर्वज सपने में आकर आपको आशीर्वाद देते हैं, तो यह बहुत शुभ माना जाता है. माता-पिता और पूर्वजों का आशीर्वाद जीवन में एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. इसका मतलब है कि वे आपसे प्रसन्न हैं और आपके भविष्य में सफलता और खुशियों का आगमन होगा. खासकर, जीवन में आर्थिक लाभ और समृद्धि मिलने के संकेत होते हैं.

इसके अलावा अगर आपके सपने में पूर्वज शांत बैठे दिखाई दें, तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि वे आपको आशीर्वाद दे रहे हैं और आपको निकट भविष्य में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यह शुभ समाचार आर्थिक लाभ, संतान सुख या किसी अन्य बड़े सुख से जुड़ा हो सकता है.

साथ ही अगर सपने में पूर्वज आपको हंसते हुए दिखाई दें, तो यह भी अत्यधिक शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपके पूर्वज आपसे खुश हैं और उनकी कृपा आप पर बनी हुई है. इस तरह का सपना बताता है कि आपको भविष्य में कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जैसे नौकरी में तरक्की या धन लाभ. पितृ पक्ष के इन सपनों के संकेतों को समझकर हम अपने पूर्वजों की भावनाओं को जान सकते हैं और अपने जीवन में उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए-  Aaj ka Rashifal: सिंह और मिथुन समेत इन 4 राशियों पर बरसेगी सूर्य भगवान की कृपा

Read More
{}{}