trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02864756
Home >>पटना

Tejashwi Yadav के आरोपों पर मचा सियासी बवाल, एनडीए नेताओं ने किया पलटवार, कहा- 'तेजस्वी जी आप अयोग्य हैं'

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है, सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने इसे झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति बताया है.

Advertisement
तेजस्वी के वोटर लिस्ट दावे पर गरमाई सियासत
तेजस्वी के वोटर लिस्ट दावे पर गरमाई सियासत
Saurabh Jha|Updated: Aug 02, 2025, 04:28 PM IST
Share

Bihar SIR Controversy: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया कि इस बार बिहार में उनकी वोटर लिस्ट से नाम ही गायब है. तेजस्वी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीधे चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब हो सकता है, तो आम लोगों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को सीधे जवाब देते हुए कहा कि लालू परिवार झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति करता है. उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप खुद तो योग्य नहीं हैं, कम से कम अपने किसी सहायक से ही अपना नाम जांचवा लेते. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि वोटर लिस्ट के पेज नंबर 416 पर तेजस्वी यादव का नाम उनके पिता लालू यादव के साथ दर्ज है.

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद की पूरी राजनीति अब भ्रम और फर्जीवाड़े पर आधारित हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची में पूरी तरह से दर्ज है और इसे लेकर बेवजह का राजनीतिक हंगामा खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और ऐसे झूठ का जवाब देगी.

Sanjay Jaiswal Reply to Tejashwi Yadav On His Voter ID Complain

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी के बयान को भ्रामक करार दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है, न ही उनके पास बूथ लेवल एजेंट हैं. नीरज ने कहा कि यदि तेजस्वी को प्रारूप पढ़ना नहीं आता, तो इसके लिए चुनाव आयोग को दोषी ठहराना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पास दो ईपिक नंबर हैं, तो उन्हें उसका भी जवाब देना होगा.

तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मुझे तो जानकारी मिली है कि तेजस्वी यादव का नाम दो जगहों पर दर्ज है. दिलीप जायसवाल ने इसे अफवाह फैलाने की साजिश बताते हुए कहा कि तेजस्वी ने दिल्ली से किसी के कहने पर इस तरह का बयान दे दिया, जबकि सच्चाई कुछ और है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर इस तरह के झूठे आरोप लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने वाले हैं.

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह कोई सोची-समझी रणनीति है या फिर सिर्फ राजनीतिक स्टंट. एनडीए के नेताओं ने जिस तरह से तथ्यात्मक तरीके से जवाब दिया है, उससे यह साफ हो रहा है कि तेजस्वी के बयान में सच्चाई नहीं है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में चुनाव आयोग इस मामले में क्या रुख अपनाता है.

ये भी पढ़ें- 'मेरा नाम वोटर लिस्ट से कटा', तेजस्वी यादव का दावा, EC ने किया खारिज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}