trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02854075
Home >>पटना

Patna Metro: अब पटना में भी दौड़ेगी मेट्रो! 15 अगस्त से बदलेगा सफर का अंदाज

Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं.

Advertisement
पटना मेट्रो (File Photo)
पटना मेट्रो (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 25, 2025, 05:47 AM IST
Share

Patna Metro: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले सरकार पटनावासियों को मेट्रो की सौगात देने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि सरकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राजधानीवासियों को मेट्रो की सौगात देगी, जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी. इतना ही नहीं, मेट्रो की यह सौगात स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी. यह परियोजना भविष्य में पटना के तीव्र गति से विकास की नई आधारशिला रखने वाली है. मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए निर्माण एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्ट में काम कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं. शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.

इन चार स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण और गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है. हाल ही में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया था. निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

डिपो में मेट्रो के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. प्राथमिक कॉरिडोर में 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है और अब स्टेशनों को अंतिम रूप देने और अन्य काम पूरे किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मजदूरों से 48 घंटे से ज्यादा काम लेना गैरकानूनी, कामगारों के लिए 4 विधेयक पेश

आगामी 15 अगस्त को इस कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन का लक्ष्य है. इसके लिए तीन बोगियों की एक रैक पिछले दिनों ही पुणे से पटना पहुंच चुकी है और इसके ट्रायल रन की तैयारी को लेकर निर्माण एजेंसियां दिन-रात काम में जुटी हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:जागो ग्राहक जागो अपने अधिकारों का इस्तेमाल करों, तुरंत 1800-11-4000 पर फोन करें!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}