Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर जेल में बंद शराब मामले के एक आरोपी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुनील मांझी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने दानापुर थाना का घेराव किया और बाद में सड़क पर आगजनी कर यातायात जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान की प्रवक्ता बन चुकी है कांग्रेस...', BJP MP निशिकांत दुबे के गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि 9 जून को गाभतल मुशहरी से शराब के नशे में पकड़े गए 10 लोगों में से 8 को पुलिस ने पैसे लेकर छोड़ दिया, लेकिन सुनील को नहीं छोड़ा गया, जबकि वह बीमार था. परिजनों ने यह भी कहा कि जेल में उनसे मुलाकात नहीं करवाई गई. जब जेलर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उसकी तबीयत थोड़ी खराब है और ताना मारते हुए कहा कि शराब बेचकर जो पैसे कमाए हैं, उसी से इलाज करा लो. मृतक के परिवार ने जेल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा कि सुनील को समय रहते इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री सम्मानित सुधा वर्गीस भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुशहरी जाति के लोगों के भी मानवाधिकार हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया अमानवीय है और दलित-गरीब समुदाय के लोगों को आए दिन प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. जब तक धरना और प्रदर्शन न हो, तब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती.
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!