trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02853309
Home >>पटना

अब्बा मौलवी, बेटा बन गया मंदिर का पुजारी, महिलाओं का बताता था भविष्य, पुलिस ने धरा

Bihar Latest News: पुलिस ने बिहार के कासिम को मेरठ के एक मंदिर से हिरासत में लिया है. कासिम दादरी के मंदिर में कृष्ण बनकर पुजारी बन गया था और पूजा करवाता था.

Advertisement
कासिम मंदिर में करा रहा था पूजा, बिहार में पिता है मौलवी
कासिम मंदिर में करा रहा था पूजा, बिहार में पिता है मौलवी
Shailendra |Updated: Jul 24, 2025, 01:50 PM IST
Share

Bihar News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मुस्लिम शख्स मंदिर में पुजारी बनकर पूजा करवाता था. इसका खुलासा 6 महीने बाद हुआ. मेरठ पुलिस ने आरोपी कासिम को हिरासत में ले लिया है. यह घटना मेरठ में दौराला दादरी के शिव मंदिर का है. आरोपी मुस्लिम युवक कासिम बिहार का रहने वाला है. कासिम पर आरोप है कि उसने कृष्णा बनकर मंदिर में पूजा करवाई. साथ ही वह महिलाओं का हाथ देखकर उनका भविष्य बताता था.

6 महीने बाद हुआ खुलासा
शिव मंदिर में पूजा करवा रहे पुजारी पर भक्तों को कुछ शक हुआ. इसके बाद उसकी जांच की कई तो पता चला कि उसका नाम कासिम है. वह कृष्ण बनकर मंदिर में पूजा करवा रहा है. बताया जा रहा है कि कासिम के पिता बिहार में मौलवी हैं. जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी में कासिम या कृष्णा के घर लोकल पुलिस को भेजा गया है. मेरठ पुलिस कासिम नाम छिपाकर कृष्णा क्यों बना इसकी वजह के जड़ में जाना जा रही है.

यह भी पढ़ें: Kutumba Assembly Seat: कुटुम्बा का चुनावी इतिहास दिलचस्प,सीट पर है कांग्रेस का कब्जा

ज्योतिष और हस्तरेखा का ज्ञान सीखा
पुलिस के अनुसार, कासिम ने ज्योतिष और हस्तरेखा का ज्ञान भी सीखा था. किसी को शक ना हो, इसलिए वह पंडित बन गया था. अभी तक की जांच में मालूम चला है कि कासिम ने अपने घर पर शादी होने की बात कही थी और मेरठ वापस आ गया था.

यह भी पढ़ें:20,111 मतों से जीता था राजद प्रत्याशी, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र का जानिए इतिहास

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}