trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02814715
Home >>पटना

पटना से रांची, वाराणसी और प्रयागराज तक तो ठीक है... 500 KM से अधिक यात्रा पर जेब ढीली करने को तैयार हो जाइए

Railway Ticket Price: 1 जुलाई 2025 से रेलवे नई टैरिफ पॉलिसी लागू करने जा रहा है, जिसका असर लंबी दूरी के यात्रियों पर होगा.

Advertisement
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे
Nishant Bharti|Updated: Jun 24, 2025, 07:44 PM IST
Share

पटना: 1 जुलाई, 2025... ये डेट याद कर लीजिए. इस दिन से रेलवे नया टैरिफ पॉलिसी यानी नई किराया नीति लांच करने जा रहा है. रेलवे के इस टैरिफ पॉलिसी से बिहार के यात्रियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा या उनकी जेबें​ कितनी खाली होंगी, इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे. हालांकि एक बात आपके लिए बहुत जरूरी है कि इस टैरिफ पॉलिसी में शहरी या सब अर्बन ट्रेनों के किराये में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा अगर आप रेलवे के पासधारक हैं तो भी आप पर इसका कोई असर नहीं होने जा रहा है. ऐसा करके रेलवे ने डेली पैसेंजर्स को बड़ा लाभ पहुंचाया है. नई टैरिफ पॉलिसी का प्रभाव सीधे-सीधे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर होने जा रहा है.

बिहार के संदर्भ में मान लीजिए, आप पटना के रहने वाले हैं तो 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर आपकी जेब पर कोई फर्क नहीं होने वाला, लेकिन अगर आप 500 से अधिक किलोमीटर तक का टिकट लेते हैं तो प्रति किलोमीटर आपको इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. जैसे द्वितीय श्रेणी यानी सेकेंड क्लास में 500 से अधिक किलोमीटर तक की यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा.

अगर आप नॉन एसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर कर रहे हैं तो प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक चुकाना होगा. वहीं आप अगर एसी का टिकट लेते हैं तो प्रति किलोमीटर आपको 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: बिहार के हर पंचायत में सरकार बनाएगी विवाह मंडप, नीतीश कैबिनेट ने लिए 46 अहम फैसले

नई टैरिफ पॉलिसी में इन शहरों के टिकट होंगे महंगे

नई टैरिफ पॉलिसी में पटना से वाराणसी, प्रयागराज और रांची जैसे शहरों के किरायों में कोई फर्क नहीं आएगा, क्योंकि ये शहर पटना से 500 किलोमीटर के दायरे में हैं. फर्क उन शहरों की यात्रा पर पड़ने वाला है, जो पटना से 500 किलोमीटर से अधिक हैं, जैसे:

पटना से लखनउ की दूरी(519 किलोमीटर)

पटना से भोपाल की दूरी(1010 किलोमीटर)

पटना से आनंद विहार की दूरी(1052 किलोमीटर)

पटना से मुंबई की दूरी(1762 किलोमीटर)

पटना से हावड़ा की दूरी(578 किलोमीटर)

पटना से बेंगलुरू की दूरी(2073 किलोमीटर)

पटना से चेन्नई की दूरी(2105 किलोमीटर)

पटना से जम्मू की दूरी(1656 किलोमीटर)

पटना से अमृतसर की दूरी(1527 किलोमीटर)

पटना से शिमला की दूरी(1403 किलोमीटर)

पटना से गुवाहाटी की दूरी(905 किलोमीटर)

पटना से भुवनेश्वर की दूरी(827 किलोमीटर)

पटना से हैदराबाद की दूरी(1477 किलोमीटर)

पटना से तिरुवनंतपुरम की दूरी(2790 किलोमीटर)

पटना से अहमदाबाद की दूरी(1678 किलोमीटर)

पटना से जयपुर की दूरी (1099 किलोमीटर)

पटना से चंडीगढ़ की दूरी (1306 किलोमीटर)

पटना से देहरादून की दूरी (1106 किलोमीटर)

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}