trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02794257
Home >>पटना

Raja Raghuvanshi Murder: सोनम को खाने के लिए पूछा गया पर मना कर दिया, बिहार के फुलवारी शरीफ थाने में रखा है मेघालय पुलिस ने

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है, क्योंकि मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना के फुलवारी शरीफ थाने लेकर आई है. उसको कड़ी सुरक्षा के बीच थाने में रखा गया है.

Advertisement
पटना से सोनम को मेघालय ले जाएगी पुलिस
पटना से सोनम को मेघालय ले जाएगी पुलिस
Shailendra |Updated: Jun 10, 2025, 10:31 AM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को 10 जून, दिन मंगलवार को बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रखा है. मेघालय पुलिस के मुताबिक, वह इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी है. सोनम को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में मेघालय पुलिस सोनम को लेकर अभी भी एक कमरे में मौजूद है, जहां सोनम के लिए नाश्ता लाया गया पर सोनम नाश्ता करने से मना कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मेघालय पुलिस 3 बजकर 45 के इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता के रास्ते मेघालय लेकर जाएंगे, जिसकी तैयारी पुलिस कर रही है.

दरअसल, राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम को फुलवारी शरीफ थाना लाया गया है. 3:55 पर पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E775 से सोनम को मेघालय पुलिस ले जाएगी. कोलकाता से इंडिगो की विमान संख्या 6E 572 से 9:20 पर कोलकाता से गुवाहाटी ले जाया जाएगा. प्लेन का 5 टिकट है, जिसमें सोनम के साथ चार मेघालय पुलिस के लोग हैं. 

1-सोनम रघुवंशी
2-शिदा खरसती
3-रोसा एम खोन जीएसआईटी
4-शिरा सिल्टे डी
5-सुरेंद्र प्रसाद सोनार

मेघालय पुलिस सोनम से फुलवारी शरीफ थाना में पूछताछ कर रही है. सोनम को गाजीपुर से फुलवारी शरीफ लाने के दौरान उसे लगातार लोकेशन भी पूछे जा रहे थे, बीच में सोनम को खाने के लिए भी पूछा गया, लेकिन सोनम ने मना कर दिया. यूपी पुलिस, बिहार पुलिस भी साथ में थी. बिहार के गाड़ी के नंबर से उसे पटना के फुलवारी शरीफ लाया गया है और यहां रखा गया है. आगे पुलिस क्या कार्रवाई करती है अभी तक पुलिस ने नहीं बताया है. मगर, जिस तरह से सूत्र बता रहे हैं कि उसे रखा गया है.

यह भी पढ़ें:Raja Raghuvanshi: बिहार में सुलझेगी मर्डर मिस्ट्री! सोनम को लेकर पटना पहुंची पुलिस

फिलहाल, उसे आराम करने के लिए कहा गया और साथ ही उनसे पूछताछ भी की जाएगी. इसको लेकर के सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया कि उनसे लोकेशन पूछा जा रहा था, यहां लाने के दौरान सोनम और उसके साथ मेघालय के चार पुलिस वाले भी थे. बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने तीन आरोपियों की सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड हासिल की है.

रिपोर्ट: प्रिंस सूरज

यह भी पढ़ें: 7 महीने की गर्भवती थी 16 साल की लड़की, गन्ने के खेत में मिला शव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}