trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02666797
Home >>पटना

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने रमज़ान की दी मुबारकबाद, देश और बिहार की तरक्की की मांगी दुआ

वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रमज़ान के पाक महीने पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि रमज़ान इबादत, संयम और भाईचारे का महीना है, जिसमें रोज़ा, नमाज़ और कुरान शरीफ की तिलावत का विशेष महत्व होता है. उन्होंने देश और बिहार की उन्नति और शांति के लिए दुआ करने की अपील की.

Advertisement
Ramadan wishes VIP chief Mukesh Sahni prays for the progress of the country and Bihar
Ramadan wishes VIP chief Mukesh Sahni prays for the progress of the country and Bihar
Saurabh Jha|Updated: Mar 02, 2025, 05:33 PM IST
Share

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रमज़ान के पाक महीने पर सभी को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि रमज़ान का महीना रहमत और बरकत से भरा होता है, जिसमें इबादत और नेकी का महत्व सबसे अधिक होता है. इस अवसर पर उन्होंने देश और बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ करने की अपील की.

रमज़ान: इबादत और सब्र का महीना
मुकेश सहनी ने रमज़ान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह महीना इबादत, संयम और रहमत का प्रतीक है. इस दौरान मुस्लिम भाई-बहन रोज़ा रखते हैं, पांच वक्त की नमाज़ अदा करते हैं और कुरान शरीफ की तिलावत करते हैं. इसके साथ ही वे तरावीह की विशेष नमाज़ पढ़ते हैं, जिससे उनका आध्यात्मिक जुड़ाव और मजबूत होता है. उन्होंने सभी से इस पाक महीने में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने की अपील की.

देश और बिहार की तरक्की के लिए मांगी दुआ
वीआईपी प्रमुख ने इस अवसर पर सभी से देश और बिहार की उन्नति और समृद्धि के लिए दुआ करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह महीना इंसानियत की भलाई और गरीबों की मदद करने का भी होता है. अल्लाह इस महीने में की गई इबादत और नेक कामों को कुबूल करता है और अपने बंदों पर रहमत बरसाता है. उन्होंने दुआ की कि यह रमज़ान सभी के लिए शांति, खुशहाली और बरकत लेकर आए.  

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर शुरू हुई डीएनए वाली राजनीती, नीतीश के बाद लालू पर उठे सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}