trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801068
Home >>पटना

'भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर क्यों घुसी?' रविशंकर प्रसाद ने विदेश में दिया धाकड़ जवाब, बोले- '...घर में घुसकर मारेंगे'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था, जिसे समझाने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया भर में भेजा गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ऐसे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूरोप में किया. उन्होंने बताया कि फ्रांस, डेनमार्क और लंदन सहित सभी देशों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इसे एक वैश्विक कैंसर बताया.

Advertisement
रविशंकर प्रसाद ने बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद
रविशंकर प्रसाद ने बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद
Saurabh Jha|Updated: Jun 14, 2025, 11:16 PM IST
Share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन को दुनिया भर में समझाने और आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा रुख बताने के लिए विभिन्न देशों में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे गए थे. कुल सात ऐसे प्रतिनिधिमंडल भेजे गए थे, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत आवाज बने. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वह प्रधानमंत्री के निर्देश पर ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप में यूरोप गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि सांसदों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की आवाज को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था.

रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस, इटली, डेनमार्क (कोपेनहेगन), इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी का दौरा किया. इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इन देशों के सांसदों, मंत्रियों, थिंक टैंक, मीडिया प्रतिनिधियों और भारतीय समुदायों के साथ आतंकवाद और भारत की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की. रविशंकर प्रसाद ने पटना में बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया.

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जिन भी देशों में वे गए, उन सभी देशों ने पहलगाम की घटना की एक स्वर से कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि सभी देश इस बात पर सहमत थे कि आतंकवाद एक कैंसर है जो पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है. रविशंकर प्रसाद ने दुनिया को बताया कि जब भी कहीं कोई आतंकी हमला होता है, तो उसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आता है. जब उनसे पूछा गया कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर क्यों घुसी, तो उन्होंने ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिकी सेना के पाकिस्तान में घुसने का उदाहरण दिया. उन्होंने दृढ़ता से कहा, "यह मोदी सरकार है. आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए क्या हम 400 किलोमीटर अंदर नहीं जा सकते? भारतीय सेना बिल्कुल जा सकती है." उन्होंने विदेश में स्पष्ट संदेश दिया कि भारत में आतंकी हमला करने वालों को घर में घुसकर मारा जाएगा.

रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता से भारत का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 1947 से आज तक पाकिस्तान में जनरलों ने शासन किया है, और वहीं के जनरल सरकार चलाते हैं व आतंक पैदा करते हैं. उनके बयान में पाकिस्तान के अंदर से पनपते आतंकवाद और उसकी वैश्विक भूमिका पर भारत का कड़ा रुख साफ दिखा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान का रिश्ता दोनों देश ही तय करेंगे, इसमें किसी तीसरी पार्टी का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है.

प्रेस वार्ता के दौरान जब रविशंकर प्रसाद से राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि ट्रंप ने फोन किया और नरेंद्र सरेंडर कर गए, तो उन्होंने राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश नीति की समझ नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कभी सोचा है कि उनकी सारी टिप्पणियां पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर दिखाई जाती हैं और वहां लोग तालियां बजाते हैं. यह दर्शाता है कि विपक्ष के बयानों को पाकिस्तान किस तरह से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है, जबकि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.

ये भी पढ़ें- एक्शन में बिहार पुलिस! 48 घंटे में पटना समेत कई जिलों में धड़ाधड़ 5 एनकाउंटर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}