trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783430
Home >>पटना

बिहार में 11वीं में एडमिशन की होड़, रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने भरा फॉर्म, CBSE-ICSE वाले भी रेस में शामिल

बिहार में 11वीं कक्षा के दाखिले के लिए 13 लाख 9 हजार 874 छात्र-छात्राओं ने OFSS पोर्टल के जरिए आवेदन किया है. इसमें 6.59 लाख लड़के और 6.50 लाख लड़कियां शामिल हैं. 17.50 लाख सीटों के लिए मेधा सूची जल्द जारी होगी. डिग्री कॉलेजों में दाखिला नहीं होगा.

Advertisement
बिहार में 11वीं में दाखिले के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन
बिहार में 11वीं में दाखिले के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन
Saurabh Jha|Updated: Jun 02, 2025, 04:04 PM IST
Share

बिहार में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए इस बार रिकॉर्ड 13 लाख 9 हजार 874 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. ये आवेदन बिहार बोर्ड के ऑनलाइन फैसेलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) पोर्टल के जरिए किए गए हैं. इसमें 6 लाख 59 हजार 342 लड़के और 6 लाख 50 हजार 532 लड़कियां शामिल हैं. खास बात ये है कि बिहार बोर्ड के अलावा CBSE और अन्य बोर्ड से मैट्रिक पास करने वाले छात्र भी इस दौड़ में शामिल हैं. बोर्ड के मुताबिक, मेधा सूची सोमवार को जारी हो सकती है.

बिहार में 11वीं के लिए करीब 10 हजार 6 शिक्षण संस्थानों में लगभग 17.50 लाख सीटें उपलब्ध हैं. लेकिन इतनी सीटों के बावजूद दाखिले के लिए कड़ा मुकाबला है. पहले चरण के बाद दूसरे और तीसरे चरण में भी छात्रों को स्पॉट एडमिशन का मौका मिलेगा. बोर्ड ने सलाह दी है कि छात्र आवेदन करने से पहले पिछले साल की मेधा सूची का कट-ऑफ जरूर देख लें, जो बोर्ड की वेबसाइट www.ofss-bihar.net पर उपलब्ध है. इससे उन्हें अपने चयन की संभावनाओं का अंदाजा हो सकता है.

इस बार एक बड़ा बदलाव ये है कि डिग्री कॉलेजों में 11वीं के लिए दाखिला नहीं होगा. बिहार बोर्ड ने डिग्री कॉलेजों को इस सूची से हटा दिया है. सीटों की पूरी जानकारी OFSS की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. बोर्ड ने ये भी सुनिश्चित किया है कि मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी दाखिले का मौका मिले. इसके लिए OFSS पोर्टल को फिर से खोला जाएगा.

बोर्ड ने इस बार CBSE और अन्य बोर्ड से पास होने वाले छात्रों को भी मौका देने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई थी. पहले 8 मई तक आवेदन हो रहे थे, लेकिन CBSE रिजल्ट के बाद 14 से 20 मई तक दोबारा मौका दिया गया. अब मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वालों के लिए भी पोर्टल फिर से खुलेगा. जिससे योग्य छात्र को 11वीं में दाखिला लेने का मौका मिले.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में नाबालिग से फिर दुष्कर्म, एक सप्ताह के अंदर यह तीसरा मामला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}