Bihar Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 जून 2025 को बताया कि मानसून इस साल 9 दिन पहले पूरे देश में सक्रिय हो गया है. आमतौर पर यह 8 जुलाई तक देश भर में फैलता है, लेकिन इस बार 29 जून को ही पूरे भारत में मानसून पहुंच गया. बिहार में इसका प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, और नवादा जिलों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई. करगहर में 48.6 मिमी, मदनपुर में 45.6 मिमी, इटाढ़ी में 34.4 मिमी और सासाराम में 29.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. ये इलाके अगले कुछ दिनों तक और ज्यादा बारिश से प्रभावित हो सकते हैं.
IMD ने चेतावनी दी है कि 30 जून से 3 जुलाई तक बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. विशेष रूप से कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, नवादा और बक्सर जैसे जिलों में बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा भी चल सकती है.
पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. इन जिलों में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शेखपुरा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 23.1°C दर्ज किया गया.
आने वाले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
1-2 जुलाई: दक्षिण-मध्य और पश्चिम बिहार में अति भारी बारिश
3 जुलाई: कैमूर, बक्सर, रोहतास में भारी बारिश
4 जुलाई: उत्तर-मध्य बिहार (मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर) में बारिश का खतरा
5 जुलाई: फिर से दक्षिण-पश्चिम बिहार (बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद) में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि धान, मक्का और सब्जियों की बुआई फिलहाल न करें. पहले से लगे फसलों से अतिरिक्त पानी निकालें. केले, पपीते के पेड़ों को सहारा दें. आम जनता से अपील की गई है कि बिजली गिरने के समय खुले में न रहें और सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. भारी वर्षा से पटना, गया, औरंगाबाद जैसे शहरी इलाकों में जलजमाव, ट्रैफिक बाधा और निर्माणाधीन संरचनाओं को नुकसान की आशंका जताई गई है. प्रशासन ने आपदा नियंत्रण टीमों को सक्रिय कर दिया है.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में चुपचाप लागू कर दी गई NRC? वोटर लिस्ट में सुधार से विपक्ष में खलबली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!