trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02739093
Home >>पटना

NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, CBI की पूछताछ में संजीव मुखिया ने खोला ये राज

NEET Paper Leak Case: बीते वर्ष 5 मई 2024 को देशभर में हुए नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

Advertisement
नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा
नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा
Shubham Raj|Updated: May 02, 2025, 10:27 AM IST
Share

NEET Paper Leak Case 2024: बीते वर्ष यानी 2024 में 5 मई को हुए नीट पेपर लीक मामले को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सूत्रों की मानें तो देशभर में हुए नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई बड़े खुलासे किए हैं. बता दें कि सीबीआई (CBI) की पूछताछ में संजीव मुखिया ने स्वीकार किया है कि परीक्षा के दिन वह गुजरात के गोधरा में मौजूद था. खास बात यह है कि जिस जय जलाराम स्कूल में नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, वह स्थान संजीव की मौजूदगी वाली जगह से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था.

यह भी पढ़ें: 2 दिनों से कमरे में बंद था युवक, रूम खोला तो पंखे से लटकी मिली लाश!

जांच में यह भी सामने आया है कि इस लीक में एक डीआईजी (DIG) रैंक के पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार की भी अहम भूमिका थी, जिसने परीक्षार्थियों के साथ पेपर की डील करवाई थी. वहीं सीबीआई (CBI) की पूछताछ के बाद अब गुजरात पुलिस संजीव मुखिया को गोधरा NEET UG धांधली केस में पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जा सकती है. मामले की जांच लगातार जारी है और कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. नीट यूजी (NEET UG) पेपर लीक मामला उजागर होने के बाद गुजरात पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने गोधरा स्थित जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा के शिक्षा सलाहकार परशुराम राय, उसके सहयोगी विभोर आनंद और दलाल आरिफ वोहरा को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार आरोपियों में विभोर आनंद मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले का निवासी है. उसे गुजरात पुलिस ने दरभंगा स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया था. फिलहाल, सीबीआई (CBI) को संजीव मुखिया ने यह भी बताया कि विभोर आनंद एक DIG रैंक के पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार है और पेपर लीक के दौरान वह सीधे संपर्क में था. विभोर आनंद ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सीधे संपर्क करता था और उन्हें वडोदरा के परशुराम राय से मिलवाता था. परशुराम राय एक वीजा कंसल्टेंसी फर्म चलाता है और विदेशों में पढ़ाई के लिए सलाह देता है. अभ्यर्थियों के डील पर राजी होने के बाद विभोर को कमीशन मिलता था.

यह भी पढ़ें: सांपों की जिंदगी बचाने वाले को सांप ने काटा, जय कुमार सहनी की हो गई मौत

CBI को यह भी जानकारी मिली है कि संजीव मुखिया बिहार, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अपना नेटवर्क चला रहा है. सूत्र के मुताबिक, सीबीआई चार दिनों के लिए संजीव मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमें संजीव मुखिया ने अहम जानकारियां दी है. अब पूछताछ खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि और क्या कुछ जानकारियां संजीव मुखिया ने दी.

इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}