Patna News: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत तारेगना डीह वार्ड संख्या 3 की निवासी सविता देवी के लिए यह स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है. उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 15 अगस्त की शाम आयोजित होने वाले भव्य रात्रि भोज (डिनर) में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. यह आमंत्रण पत्र उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत चयनित लाभार्थी के रूप में उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए मिला है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अशोक राम ज्वाइन करेंगे JDU!
सविता देवी का चयन पूरे बिहार से चुने गए केवल तीन लाभार्थियों में से एक के रूप में हुआ है. खास बात यह है कि मसौढ़ी से चयनित होने वाली वह अकेली महिला हैं. जैसे ही डाक द्वारा आमंत्रण पत्र उनके पास पहुंचा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने उत्साहपूर्वक यह पत्र लेकर नगर परिषद कार्यालय का रुख किया, जहां नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने उन्हें इस आमंत्रण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सविता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतरीन ढंग से अपना मकान निर्माण कराया है, जो योजना के उद्देश्यों और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है. इसी वजह से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लाभार्थियों में हुआ है. यह सम्मान न केवल सविता देवी के व्यक्तिगत परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि मसौढ़ी और पूरे पटना जिले के लिए भी गर्व का विषय है. यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि सरकार की योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन कैसे किसी आम नागरिक के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. सविता देवी अब मसौढ़ी की पहचान बन गई हैं और उनके इस सम्मान से स्थानीय लोगों में भी गर्व और प्रेरणा की भावना जगी है.
इनपुट- प्रभंजन सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!