Sawan 2024: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन का महीना भोलेनाथ बाबा को समर्पित है. इस सावन के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल हो गई है. महावीर मंदिर बुकिंग काउंटर के पंडित राममिलन जी ने बताया कि इस बार महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग को 22 मई को शुरू किया गया था. पहले दिन ही पांचों सोमवारी, नाग पंचमी दोनों त्रिदोष की बुकिंग फुल हो गई थी.
पटना के हनुमान मंदिर में सोमवारी पर रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल
पंडित राममिलन जी ने आगे बताया कि बाकी जो अन्य दिन जो बचे है उनमें भी हमारे यहां पूरे सावन की बुकिंग अभी तक 98% फुल हो चुकी है. पूरे सावन के लिए 984 रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग हो चुकी है. पहली सोमवारी के दिन ₹44 रुद्राभिषेक के लिए भक्तों ने बुकिंग करा चुके है. अब कोई भी भक्त पहली सोमवारी पर रुद्राभिषेक की बुकिंग नहीं करा सकेंगे.
22 जुलाई से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा. अब केवल 2 दिन बचे है. सुल्तानगंज से देवघर बाबाधाम तक कच्ची कांवरिया पथ 105 किलोमीटर है. जिस में 55 किलोमीटर बांका जिले में पड़ता है. जिसको लेकर बांका जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिले के सभी अधिकारी श्रावणी मेले को अंतिम रूप देने में लगे हैं. ताकि शिवभक्त कांवड़ियों को कोई कठिनाई न हो सके. पहली सोमवारी को जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों की भीड़ बढ़ चुकी है. श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन 22 जुलाई को धौरी मुख्य गेट पर होगा. जो बांका का प्रवेश बॉर्डर है. मंत्री जयौत राज सांसद गिरधारी यादव और क्षेत्रीय विधायक मौजूद रहेंगे.
कांवरिया पथ में गंगा घाट का बालू बिछाया गया है. ताकि शिव भक्तों को कोई परेशानी चलने में ना हो. लेकिन एक सप्ताह से भीषण गर्मी ने थोड़ी परेशानी को बढ़ा दिया. वहीं पीएचईडी विभाग की ओर से चापाकल, पेयजल, शौचालय एवं धर्मशाला में रंग रोगन का कार्य चल रहा है. बारिश में यह पथ को सुगम बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कांवरिया पथ में कार्य तेजी लाने के लिए सभी आला अधिकारी और संवेदक को निर्देश दिया है.
इनपुट- पटना से सन्नी कुमार, बांका से बीरेंद्र कुमार
यह भी पढ़ें- Jharkhand Murder: रांची में खूनी खेल! युवक ने आईफोन लूट का किया विरोध तो दौड़ा-दौड़ा कर मिली मौत, अपराधी फरार