trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02602574
Home >>पटना

पटना में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, कक्षा 8 तक के छात्रों को 18 जनवरी तक राहत

पटना जिले में अत्यधिक ठंड के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूलों में 18 जनवरी 2025 तक छुट्टियां रहेंगी. वहीं, कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए पठन-पाठन का समय सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक तय किया गया है.

Advertisement
Winter Vacation Bihar
Winter Vacation Bihar
Saurabh Jha|Updated: Jan 15, 2025, 04:45 PM IST
Share

Bihar School Winter Vacation: पटना जिले में ठंड की लहर और अत्यधिक ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिला दंडाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (जिसमें प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं) में 18 जनवरी 2025 तक छुट्टियां रहेंगी. यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए पठन-पाठन के कार्य को जारी रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन यह केवल 9:00 बजे से 3:30 बजे तक ही किया जा सकेगा. बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां इस आदेश से बाहर रहेंगी और उन्हें यथावत किया जाएगा.

 

 

जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और ठंड के कारण संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए उठाया गया है. सभी स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें.

यह निर्णय विशेष रूप से छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की बात है, क्योंकि ठंड के कारण विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा था. अब छात्र बिना किसी शैक्षणिक दबाव के अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे और ठंड से बचाव के लिए घर पर रह सकेंगे.

ये भी पढें- Bihar News: नीतीश सरकार का ऐतिहासिक कदम, 38 जिलों के 20 लाख युवाओं को मिलेगा लाभ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}