trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02659229
Home >>पटना

बिहार के विकास को नई रफ्तार दे रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: श्रवण कुमार

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं, वे राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करते हैं, जिससे बिहार को नई गति मिलती है.

Advertisement
Shravan Kumar said Prime Minister Modi giving new impetus to development of Bihar
Shravan Kumar said Prime Minister Modi giving new impetus to development of Bihar
Saurabh Jha|Updated: Feb 24, 2025, 07:12 PM IST
Share

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, वे राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करते हैं, जिससे प्रदेश की तरक्की को नई दिशा मिलती है. उन्होंने कहा कि बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं, जो पहले की सरकारों में नहीं मिल पाए थे.  

तेजस्वी यादव पर निशाना: सिर्फ आलोचना से विकास संभव नहीं
मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार के वास्तविक विकास की कोई जानकारी नहीं है और वे सिर्फ बयानबाजी करने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी है और केवल आलोचना करने से बिहार की तरक्की संभव नहीं है.

पर्यटन और शिक्षा में बिहार को मिली नई ऊंचाई
श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र को भी बढ़ावा मिला है. बुद्ध सर्किट को विश्वस्तरीय बनाने के लिए ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया गया है और नालंदा विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना की गई है, जिससे बिहार वैश्विक शिक्षा के केंद्र के रूप में उभर रहा है.

कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों को लाभ
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सहयोग से कृषि क्षेत्र में भी कई सुधार किए गए हैं. किसानों को उन्नत तकनीक और संसाधनों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में कृषि और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही हैं.

एनडीए की मजबूती और आगामी चुनाव
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर श्रवण कुमार ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत और एकजुट है. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार कम से कम 225 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि केवल वादों और आलोचना पर भरोसा करती है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में विरोधियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा- महाकुंभ को गाली देने वालों को बिहार...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}