Sonam Raghuvanshi Boyfriend: मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंदौर की सोनम के प्रेमी को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर राज कुशवाहा कहां का रहने वाला है. इन सब सवालों के बीच मेघालय पुलिस ने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने साजिश के तहत की. सोनम और राज के साथ-साथ तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब राज कुशवाहा के बारे में एक और जानकारी सामने आई है. कहां जा रहा है कि वह बिहार का रहने वाला है.
इंदौर से गिरफ्तार राज कुशवाहा मूल रूप से बिहार का है. यह सोनम के यहां ही काम करता था. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया. जानकारी के अनुसार, राज कुशवाहा और सोनम के बीच फोन पर खूब बातें होती थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. इसी वजह से राजा रघुवंशी की हत्या कर दिया, ऐसा आरोप इन दोनों पर लगा है.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राज कुशवाहा को सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में दिखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कई की बातें चल रही हैं.
यह भी पढ़ें:Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी की पुलिस कस्टडी से आई पहली तस्वीर, छुपाती दिखी चेहरा
बता दें कि राजा रघवंशी और सोनम 11 मई को इंदौर में अपनी शादी के नौ दिन बाद 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए थे. यह जोड़ा 23 मई को पूर्वोत्तर राज्य के एक पर्यटक स्थल पर जाते समय लापता हो गया था. हत्या का पता 2 जून को चला, जब राजा का शव चाकू से किए गए जख्मों के साथ मिला. 8 जून तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिला, जब वह यूपी के गाजीपुर में सामने आई और पुलिस के अलग-अलग बयानों में अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला दिया गया, जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया. वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है, जबकि उसे और उसके प्रेमी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है.
यह भी पढ़ें:सोनम को खाने के लिए पूछा गया पर मना कर दिया, बिहार के इस थाने में रखा है पुलिस ने
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!