जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रसंघ चुनावों में राजद के छात्र नेता रविराज ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (SIS) से काउंसलर पद पर बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ छात्र राजद में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. जीत के बाद समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और राजद की छात्र इकाई की मजबूती को रेखांकित किया.
राजद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जीत का एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें समर्थकों के बीच खुशी का नजारा दिख रहा है. वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया है- "JNU में भी जला लालटेन!" पोस्ट में रविराज की जीत को सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष राजनीति की जीत बताया गया है.
अध्यक्ष पद के लिए छात्र राजद के उम्मीदवार अक्षन रंजन ने भी अपने जोशीले अध्यक्षीय भाषण और मेहनत से सभी का ध्यान आकर्षित किया. हालांकि नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया, लेकिन उन्होंने अपनी सक्रियता और भाषण से एक मजबूत छाप छोड़ी है, जिससे भविष्य में छात्र राजनीति में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है.
राजद ने इस जीत को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के 'Developed Bihar' मिशन और प्रगतिशील राजनीति का परिणाम बताया है. पार्टी का मानना है कि युवाओं और छात्रों में सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और विकास आधारित राजनीति के प्रति बढ़ता विश्वास इस जीत का प्रमाण है.
पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक काउंसिल चुनाव में भी राजद शिक्षक इकाई (राष्ट्रीय शिक्षक मोर्चा) के प्रो. विवेक रजक ने शानदार जीत हासिल की थी. इससे यह साफ है कि न सिर्फ छात्रों में, बल्कि शिक्षकों में भी राजद का प्रभाव बढ़ रहा है.
राजद ने अपनी छात्र इकाई, राष्ट्रीय शिक्षक मोर्चा, दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं, प्रवक्ताओं और सांसदों के मार्गदर्शन के लिए बधाई दी. पार्टी ने इसे छात्रों और युवाओं के बल और भरोसे की जीत करार दिया और भविष्य में इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प जताया.
ये भी पढ़ें- 'पहले कानून बनाकर जेल भेजते हैं फिर...' तेजस्वी के ताड़ी वाले बयान पर सम्राट का वार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!