Patna Veterinary College Campus: पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में हुए गोलीकांड के विरोध में 11 जुलाई, 2025 दिन शुक्रवार की सुबह से छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि 10 जुलाई 2025, गुरुवार की शाम वेटनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक को गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और कॉलेज प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना खत्म नहीं करेंगे.
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें:वाह रे बाबू! नदी-पहाड़ पर बना दिया कुआं, जब पानी लेने पहुंचे लोग तो खुली पोल, देखिए
इस मामले पर सचिवालय एसडीपीओ वन अनु कुमारी बताया कि एयरपोर्ट ठाणे पुलिस को गुरुवार की शाम को सूचना मिली कि वेटरनरी ग्राउंड में गोली चली है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पता चला कि वेटरनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक कुमार को हाथ में गोली लगी है, जिसे की इलाज के लिए निजी नर्सिंग भर्ती कराया गया. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: प्रकाश सिन्हा
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के दौरे से पहले NDA का RJD पर बड़ी 'स्ट्राइक', 200 कार्यकर्ताओं की घरवापसी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!