trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02684090
Home >>पटना

सुधाकर सिंह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा खत, वित्त विभाग में घपलों का लगाया आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के वित्त विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के परिजनों की कंपनियों को बिना निविदा प्रक्रिया के ठेके दिए जा रहे हैं.

Advertisement
सुधाकर सिंह ने घोटाले का लगाया आरोप
सुधाकर सिंह ने घोटाले का लगाया आरोप
Saurabh Jha|Updated: Mar 17, 2025, 08:05 PM IST
Share

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने राज्य के वित्त विभाग में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. सांसद ने पत्र में अन्य विभागों में वरिष्ठ अफसरों द्वारा अपने परिजनों की कंपनी को ठेका दिए जाने का भी आरोप लगाया है. बक्सर से सांसद सिंह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र सोमवार को मीडिया में जारी किया. 

सुधाकर सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है, ‘बिहार सरकार के कई विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों तथा नेताओं के परिजनों की कंपनियों और गैर सरकारी संगठन को बिना किसी निविदा प्रक्रिया के काम दे दिया गया या उन्हें बतौर सलाहकार या परामर्शी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. इस वजह से राज्य सरकार के प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसकी सार्थकता पर निगाह दौड़ाना जरूरी है.’ 

इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के सभी विभागों में बिना किसी निविदा या प्रतिस्पर्धी बोली के बतौर सलाहकार या परामर्शी नियुक्त किए गए व्यक्ति और कंपनियों की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया है. सिंह ने पत्र में कहा, ‘वित्त सचिव के तौर पर मूल स्थापन होने के बाद किसी भी पदाधिकारी का कार्यकाल एक निश्चित समय के लिए होता है पर पिछले साल तीन सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा वित्त सचिव का तबादला तीन दिनों के भीतर करके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को नियुक्त किया गया, जो प्रथम दृष्टया अनुचित प्रतीत होता है.’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मौजूदा वित्त सचिव द्वारा लिए गए कई निर्णय उनकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हैं. बजट संबंधी बैठकों में निजी कंपनियों तथा व्यक्तियों की सहभागिता के साथ-साथ कुछ चिह्लित सलाहकार संस्थानों को वित्त विभाग के द्वारा विशेष प्राथमिकता दिए जाने के निर्णय भी शामिल हैं.’ सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में जन लोकपाल का पद कई वर्षों से रिक्त होने के कारण इस तरह के मामलों की न्याय संगत जांच नहीं हो रही है.’ उन्होंने जन लोकपाल की नियुक्ति के लिए उचित निर्देश देने का भी आग्रह किया.

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़ें- IPL 2025: Chennai Super Kings के साथ जुड़कर चमकेगा बिहार का यह सितारा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}