बिहार की राजधानी पटना में होली का त्योहार जोर-शोर से मनाया गया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर भी रंगों का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाने का माहौल बना हुआ था. लेकिन इसी बीच एक घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया.
पुलिसकर्मी को डांस करने का आदेश
तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच से एक पुलिसकर्मी को डांस करने का आदेश देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेज प्रताप पुलिसकर्मी से कहते हैं, 'ऐ सिपाही, दीपक, एक गाना बजेगा, उस पर तुमको ठुमका लगाना है... बुरा मत मानो, होली है. अगर ठुमका नहीं लगाओगे, तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.' इस दौरान वहां मौजूद लोग ठहाके लगाते हैं, और तेज प्रताप खुद भी मंच पर गाने लगते हैं. पुलिसकर्मी ने भी माहौल को देखते हुए डांस किया, जिससे समारोह में मौजूद लोगों ने खूब आनंद लिया.
वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इसे महज होली की मस्ती करार दिया, तो कुछ ने इसे अनुशासनहीनता और पुलिस की गरिमा के खिलाफ बताया. कुछ यूजर्स का कहना है कि होली जैसे त्योहार पर यह सब मजाकिया लहजे में हुआ होगा, जबकि कुछ लोगों ने तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार को सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताया.
तेज प्रताप ने तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया
होली के जश्न के बीच तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद इस बार पूरे जोश में चुनावी मैदान में उतर रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. इस दौरान राजद समर्थकों ने नारेबाजी कर तेजस्वी यादव के समर्थन में जोश भरा माहौल बना दिया.
चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज
बिहार में अक्टूबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. तेज प्रताप यादव की यह होली चर्चा में आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ा गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह वीडियो विपक्षी दलों को तेज प्रताप यादव और राजद पर निशाना साधने का मौका देगा.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव ने होली पर मचाया हंगामा! CM आवास के बाहर लगाई आवाज, 'पलटू चाचा कहां..
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!