Tejashwi Yadav Voter ID Number Change: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी बड़ी गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका खुद का EPIC नंबर यानी वोटर ID नंबर बदल दिया गया है. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों के साथ इससे भी ज्यादा हेरफेर संभव है.
तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले को एक राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि यह काम सरकार के इशारे पर किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता अब सवालों के घेरे में है. उन्होंने EPIC नंबर बदलने को वोटर डेटा से छेड़छाड़ और चुनावी फर्जीवाड़े की शुरुआत बताया.
उन्होंने मीडिया के सामने चिंता जताते हुए कहा कि अगर एक नेता के नाम और पहचान से जुड़े दस्तावेज से छेड़छाड़ की जा सकती है, तो फिर एक आम मतदाता कितनी असुरक्षित स्थिति में है. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को यह साफ करना चाहिए कि राज्य में कितने लोगों का EPIC नंबर बदला गया है और क्यों.
तेजस्वी यादव ने यह सवाल भी उठाया कि राज्य में कितने लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है और किन कारणों से हटाया गया है, इसका विस्तृत आंकड़ा जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है कि वह बताए कि कितने मतदाता अब भी लिस्ट में हैं और कितनों को हटा दिया गया है.
बता दें कि राज्य में चुनाव आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत करीब 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इसमें बताया गया कि कुछ लोग मृत घोषित किए गए, कुछ दूसरे राज्यों में चले गए और कुछ के नाम दो जगह रजिस्टर्ड थे. लेकिन इस प्रक्रिया की पारदर्शिता पर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि कुछ सीनियर IAS अधिकारी भी सोशल मीडिया पर यह कह रहे हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है. यह एक खतरनाक संकेत है और यह दर्शाता है कि सिस्टम में कुछ गंभीर खामियां हैं.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav के आरोपों पर मचा सियासी बवाल, एनडीए नेताओं ने किया पलटवार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!