Tejashwi Yadav Press Conference: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड से जुड़े प्रस्तावित कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 126 का उल्लंघन करता है और भाजपा-आरएसएस की मानसिकता को दर्शाता है, जो अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से दूर रखने की साजिश कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे वक्फ की लड़ाई
तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ से जुड़ा यह विवादित बिल केवल सड़क और सदन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस मिलकर नागपुरिया कानून बिहार में थोपना चाहते हैं और धार्मिक भावनाओं को भड़का कर असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं.
मुख्यमंत्री पर भी उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस मुद्दे पर सभी नेताओं ने अपनी राय दी, उस पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि जदयू अब अल्पसंख्यक विरोधी प्रकोष्ठ बन कर रह गई है, और पार्टी नेताओं को पद के लालच में जबरदस्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठाया गया है.
विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने उन राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा जो खुद को सेक्युलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल पर उनका समर्थन साफ हो गया है कि ये दल सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों व पिछड़ों के हितों की परवाह नहीं करते.
बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा बेरोजगारी, महंगाई, पलायन जैसे गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बोर्ड जैसे विवाद खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता में रहें या न रहें, लेकिन विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
दलित और मंडल हिंदुओं के खिलाफ साजिश
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कानून न सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है, बल्कि मंडल से जुड़े हिंदुओं और दलित-पिछड़ों के भविष्य को भी नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने आरक्षण से लेकर शिक्षा और नौकरियों में हो रही अनदेखी को भी मुद्दा बनाया और कहा कि यह दीर्घकालिक साजिश है ताकि ये वर्ग कभी आगे न बढ़ पाएं.
चिराग पासवान पर भी किया कटाक्ष
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद को रहनुमा कहते हैं लेकिन पीठ में छुरा घोंपने जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि अगर रामविलास पासवान ने इस्तीफा दिया था, तो या तो वे गलत थे या फिर आज चिराग पासवान गलत हैं.
सरकार बनी तो बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे
तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो इस विवादित कानून को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने दो टूक कहा कि इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे और हर मंच पर इसका विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Airports in Bihar: बिहार में 7 नए एयरपोर्ट के लिए 190 करोड़ रुपये मंजूर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!