trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02577061
Home >>पटना

Bihar News: गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस लिखकर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

Bihar Police: राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. राजधानी पटना में अब गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले लोगों की खैर नहीं है.

Advertisement
Bihar News: गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस लिखकर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
Bihar News: गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस लिखकर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 27, 2024, 03:43 PM IST
Share

पटनाः Bihar Police: राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. राजधानी पटना में अब गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले लोगों की खैर नहीं है. अब पटना पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करके उन लोगों को चिन्हित कर रही है जो प्राइवेट गाड़ी पर बिहार सरकार या किसी नाम के नेम प्लेट लगाकर घूम रहे है. 

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो फर्जी नेम प्लेट लगाकर घूमते है. इनके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ फर्जी तरीके से पुलिस या अन्य चीज भी गाड़ी पर लगाने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर पुलिस जांच होगी. अगर पुलिस में नहीं रहते हुए गाड़ी पर पुलिस या अन्य चीजें लिखवाई गई है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. वैसे लोगों पर एफआईआर दर्ज का भी प्रावधान है. 

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के घर ED का छापा, जानिए कार्रवाई की वजह

बता दें कि पटना पुलिस को आए दिन ऐसी शिकायत मिलती है कि गाड़ी किसी की और नंबर प्लेट किया और का लगाकर घूम रहे है. जिसके बाद गाड़ी चालान का मैसेज गाड़ी मालिक के पास जाता है. पटना पुलिस को आए दिन ऐसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं. इसी के चलते एसपी अपराजित लोहान के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान में लगभग 2 हजार 400 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है और 28 लाख रुपये की राशि की वसूली की गई है. 

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 50 गाड़ियों पर गलत तरीके से लगे साइन बोर्ड और लाइट उतरवाई गई और उन पर कार्रवाई की गई. पुलिस एचपी ने आम जनता से अपील किया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. वरना उनके ऊपर अच्छे से कार्रवाई की जाएगी. 
इनपुट- शिवम कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}