trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02618790
Home >>पटना

Patna Traffic Jam: पटना में लगा लंबा जाम, 7-8 घंटे से फंसी गाड़ियां

Bihar News: पटना के गांधी सेतु पुल पर दूसरे दिन भी भीषण जाम लगा हुआ है. गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. इस जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तीन गाड़ियों के आपस में टक्कर होने की वजह से जाम लग गया है.

Advertisement
पटना में लगा लंबा जाम
पटना में लगा लंबा जाम
Shailendra |Updated: Jan 27, 2025, 11:17 AM IST
Share

Patna Traffic Jam: बिहार की राजधानी पटना के गांधी सेतु पुल पर दूसरे दिन भी भीषण जाम की समस्या हो गई है, जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. इस जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग करीबन 7 से 8 घंटे से एग्जाम में फंसे हुए हैं. 

दरअसल, कोहरे के कारण हाजीपुर की तरफ से आ रही गंगा सेतु के पिलर संख्या 7 के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. इसके बाद जीरो माइल छोटी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड की तरफ से आने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण भयंकर जाम की समस्या हो गई है. हालांकि, मौके पर यातायात पुलिस पहुंच जाम की समस्या को हटाने की प्रयास में लग गए है.

कब तक खुलेगा जाम, जानिए

पटना ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी, 2025 रविवार की रात हाजीपुर की तरफ पोल नंबर सात के पास तीन गाड़ियों में टक्कर हो गई थी. गाड़ियों की आपस में टक्कर होने की वजह से हाजीपुर से आने और जाने वाला लेन पूरी तरह से रुक गया. जिसकी वजह से भयंकर जाम लग गई है. जाम की की समस्या को खत्म होने में दोपहर हो सकता है.

​यह भी पढ़ें:हिंद महासागर में आरा की जमीन! 14 प्रखंड के 45,000 प्लॉट का लोकेशन 1200 KM दूर

बड़ी पहाड़ी, छोड़ी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड और जीरोमाइल के पास भी भयंकर जाम

पटना ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि बड़ी पहाड़ी, छोड़ी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड और जीरोमाइल के पास भी भयंकर जाम के हालात बने हुए है. जाम 7 से 8 घंटे से लगा हुआ है. कुछ गाड़ियां धीरे-धीरे निकल रही हैं. ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों को हटाने में लगी है.

यह भी पढ़ें:बिहार को PM मित्र मेगा टेक्सटाइल योजना में नहीं मिली जगह,RJD ने गिरिराज सिंह को घेरा

इनपुट: प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}