trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02771491
Home >>पटना

बिहार में हाईवे क्रांति! गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और राम जानकी मार्ग की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Bihar News: बिहार में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है. पहली योजना गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक छह लेन की एक्सप्रेस-वे है, जिसका 417 किलोमीटर हिस्सा बिहार में बनेगा. दूसरी योजना राम जानकी मार्ग के एक हिस्से को चार लेन में बदलने की है.

Advertisement
बिहार में दो बड़ी सड़क योजनाओं को मिली हरी झंडी
बिहार में दो बड़ी सड़क योजनाओं को मिली हरी झंडी
Saurabh Jha|Updated: May 24, 2025, 03:51 PM IST
Share

Bihar highway project: बिहार में सड़क विकास को नई रफ्तार देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाली छह लेन की एक्सप्रेस-वे परियोजना के एलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 525.6 किलोमीटर होगी, जिसमें से 417 किलोमीटर सड़क बिहार में बनेगी. इसके निर्माण पर करीब 27,522 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह एक्सप्रेस-वे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से डिजाइन किया गया है, जिससे लंबी दूरी तय करने में काफी कम समय लगेगा.

यह एक्सप्रेस-वे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों से होकर गुजरेगा. इसके तहत कुल 42 बड़े पुल और 151 छोटे पुल बनाए जाएंगे. खास बात यह है कि इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन में लगभग 87.5% हिस्सा कृषि भूमि है, जिससे किसानों के लिए उचित मुआवजा और पुनर्वास की जरूरत होगी.

राम जानकी मार्ग पर फोरलेन सड़क को भी हरी झंडी
दूसरी महत्वपूर्ण मंजूरी मशरख-चकिया-भिट्ठा मोड़ के बीच राम जानकी मार्ग पर मिली है. इस सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा. इसका कुल निर्माण लगभग 108 किलोमीटर ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना के तहत किया जाएगा, जिसमें से 42 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस मार्ग पर डुमरसन, केसरिया, चकिया, मधुबन, नया गांव, शिवहर, बथनाहा, कुमहां और सुरसंड बाईपास भी बनाए जाएंगे.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार के विभिन्न इलाकों से पटना तक केवल तीन घंटे में पहुंचना संभव होगा. इससे व्यापार, रोजगार, पर्यटन और यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में STF और नवगछिया पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात गुरुदेव मंडल ढेर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}