trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837229
Home >>पटना

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 'भूरा बाल साफ करो' नारे को बताया सामाजिक जहर, राजद पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद के पुराने नारे ‘भूरा बाल साफ करो’ को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह नारा जातीय उन्माद पैदा करता है और लालू यादव के शासनकाल में इसी के चलते समाज में हिंसा बढ़ी थी.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
Saurabh Jha|Updated: Jul 12, 2025, 04:52 PM IST
Share

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने राजद के पुराने विवादित नारे ‘भूरा बाल साफ करो’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस नारे ने बिहार के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाया है. यह नारा समाज में जातीय विद्वेष और हिंसा को बढ़ावा देता रहा है. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे, तब इस नारे से सामाजिक अशांति और संघर्ष की घटनाएं सामने आई थीं. नित्यानंद राय ने कहा कि आज एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रही है, जिससे बिहार में सामाजिक सौहार्द का माहौल है.

विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्ष खुद चोरी करने का आदी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला, दवा और वर्दी की चोरी जैसे घोटालों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि आज जब ईमानदारी और पारदर्शिता से काम हो रहा है, तब विपक्ष अपनी पुरानी मानसिकता के कारण झूठे आरोप लगा रहा है.

बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि आज अपराध होने पर कार्रवाई होती है, अपराधियों को संरक्षण नहीं. उन्होंने कहा कि पहले के समय में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के घरों में अपराधियों के साथ मीटिंग होती थी, लेकिन अब कानून का राज है. आज सरकार की मंशा स्पष्ट है—बिहार को सुरक्षित और कानून व्यवस्था से सुसज्जित बनाना.

नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार की जनता राजद को पहले ही ठुकरा चुकी है और अब दोबारा उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए का नेतृत्व ईमानदारी और विकास की सोच से आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष सिर्फ दुर्भावना और झूठे प्रचार के सहारे राजनीति कर रहा है.

महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद को लेकर भी नित्यानंद राय ने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी भाषाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि भारत में भाषाई विविधता इसकी ताकत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कई भाषाओं में ज्ञान और विज्ञान को बढ़ावा दिया है. हिंदी राष्ट्र की राजभाषा है, लेकिन अन्य भाषाओं को भी पूरा सम्मान और संरक्षण दिया जा रहा है.

नित्यानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, राज्य को नई सौगातें मिलती हैं, खासकर बुनियादी संरचनाओं के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. बिहार की जनता को उम्मीद है कि इस दौरे में भी प्रधानमंत्री बड़ी घोषणाएं करेंगे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विपक्ष पर लगाया सीधा आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}