trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817584
Home >>पटना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला, कहा- बिहार छोटा नहीं महान है

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'छोटा-मोटा' बिहार वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खड़गे ने बिहार की महान परंपरा, संस्कृति और वीरता का अपमान किया है. राय ने खड़गे से 13 करोड़ बिहारियों से सार्वजनिक माफी मांगने की अपील की.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर गरजे नित्यानंद राय
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर गरजे नित्यानंद राय
Saurabh Jha|Updated: Jun 26, 2025, 10:24 PM IST
Share

पटना में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तीखा प्रहार किया है. राय ने कहा कि खड़गे जी ने बिहार को "छोटा-मोटा" राज्य कहकर 13 करोड़ बिहारवासियों का घोर अपमान किया है. उनका यह बयान बिहार के स्वाभिमान, परंपरा और संस्कृति पर सीधा हमला है.

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार केवल एक राज्य नहीं बल्कि एक महान परंपरा, वीरता और ज्ञान की भूमि है. चाणक्य से लेकर महावीर, गौतम बुद्ध और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसी महान विभूतियों ने बिहार को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है. राय ने खड़गे जी से पूछा कि क्या वे बिहार के इस ऐतिहासिक महत्व से अनभिज्ञ हैं?

नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इमरजेंसी के खिलाफ जेपी आंदोलन के 50 साल बाद भी अपनी मानसिकता नहीं बदल पाई है. कांग्रेस के नेताओं को आज भी बिहार के योगदान की कद्र नहीं है. राय ने जोर देकर कहा कि बिहार के लोग इस अपमान को चुपचाप सहन नहीं करेंगे.

राय ने इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर भी प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आते हैं, सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन बिहारियों के अपमान पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.

अंत में नित्यानंद राय ने मल्लिकार्जुन खड़गे से तत्काल माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के लोगों से माफी मांगें, अन्यथा बिहार की जनता चुनाव में इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने किया कुछ ऐसा कि नीतीश मिश्रा को चुनाव में मिल सकती है कड़ी टक्कर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}