trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783699
Home >>पटना

IPL के बाद BPL में दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का जलवा, होगी चौकों-छक्कों की बरसात

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब बिहार प्रीमियर लीग (BPL) में धमाल मचाने को तैयार हैं.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
Nishant Bharti|Updated: Jun 02, 2025, 07:15 PM IST
Share

पटना: अगर आप सोच रहे हैं कि IPL 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की रफ्तार थम जाएगी, तो आप बिलकुल गलत हैं. क्योंकि IPL खत्म होते ही वैभव अपने राज्य की नई लीग, BPL (बिहार प्रीमियर लीग) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) IPL की तर्ज पर BPL की शुरुआत जून के दूसरे सप्ताह से करने जा रही है. जिसका फाइनल पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा. बीपीएल में वैभव सूर्यवंशी के खेलने की प्रबल संभावना है और संभावना है कि वो इस लीग के ब्रांड एंबेसडर भी बन सकते हैं.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार शतक जड़ने वाले वैभव इस समय NCA कैंप में हैं और भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य भी हैं. उनके मैदान में उतरने से BPL का क्रेज और लोकप्रियता निश्चित रूप से बढ़ेगी. 20 ओवर की इस T20 लीग में छह टीमें भाग लेंगी – शाहाबाद सुल्तान्स, पाटलिपुत्र पैंथर्स, मिथिला किंग्स, अंगिका टाइगर्स, मगध मास्टर्स और सीमांचल सोल्जर्स. इन टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी IPL की तर्ज पर की जाएगी. हर टीम का बजट तीन करोड़ रुपये तय किया गया है और खिलाड़ियों की बेस प्राइस BCA गवर्निंग काउंसिल द्वारा निर्धारित की जाएगी। 100 से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन फ्रेंचाइजियां करेंगी.

ये भी पढ़ें- बीपीएल में खेलते नजर आएंगे ईशान किशन और मुकेश कुमार, BCCI से अनुमति का इंतजार

BCA ने 2021 में BCL का आयोजन किया था, जिसे 29 देशों में 60 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा था. अब उसी लीग को नए अवतार में BPL के नाम से दुनिया के सामने लाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वैभव की मौजूदगी और IPL जैसे रोमांच से यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}