trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02841541
Home >>पटना

Vaibhav Suryavanshi मतलब रिकॉर्ड, इस बार बैटिंग नहीं बॉलिंग से किया कमाल

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 107 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट में पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
Nishant Bharti|Updated: Jul 15, 2025, 07:20 PM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक नया इतिहास रच दिया है. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट में अपना पहला विकेट लेकर देश का नाम रोशन किया है. वैभव की उम्र सिर्फ 14 साल और 107 दिन थी जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन वैभव ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आयुष के शानदार 102 रन, अभिज्ञान के 90 रन और राहुल कुमार के 85 रन की मदद से पहली पारी में 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू हुई और स्टंप्स तक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हमजा शेख ने 84 रन और रॉकी फ्लिंटॉफ ने 93 रन की पारी खेली. भारत के लिए हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में ही इंग्लैंड के ओपनर आर्ची वॉन को आउट कर दिया और बाद में जेडन डेनली को भी पवेलियन भेजा.

हालांकि इंग्लैंड की पारी को मजबूती देने के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ और हमजा शेख ने मिलकर 154 रनों की मजबूत साझेदारी की. लेकिन मैच का सबसे यादगार पल तब आया जब वैभव सूर्यवंशी को गेंदबाजी पर लगाया गया. बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैभव ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर हमजा शेख को आउट किया. उन्होंने एक फुल टॉस गेंद डाली जिसे लॉन्ग ऑफ की दिशा में हिट किया गया लेकिन हेनिल पटेल ने शानदार कैच पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- पटना में वकील हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, बेटी के प्रेमी ने ही कराया मर्डर

इससे पहले सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट में विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड मनीषी के नाम था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. वहीं विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है, जिन्होंने 13 साल 241 दिन की उम्र में 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लिया था.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}