trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818820
Home >>पटना

VIDEO: 18 नंबर की जर्सी में खेली विराट कोहली जैसी दमदार पारी! वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, वीडियो वायरल

भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत से की है. इस जीत के हीरो बने बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 19 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 18 नंबर की जर्सी में मैदान पर उतरे वैभव की बल्लेबाजी देख लोग उन्हें अगला विराट कोहली कहने लगे हैं.

Advertisement
14 की उम्र में विराट जैसा तूफान
14 की उम्र में विराट जैसा तूफान
Saurabh Jha|Updated: Jun 27, 2025, 11:47 PM IST
Share

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे के पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत के हीरो रहे बिहार के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने महज 19 गेंदों में तूफानी 48 रन बनाकर सबको चौंका दिया.

वैभव सूर्यवंशी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो सभी की नज़र उनकी जर्सी पर गई. उन्होंने 18 नंबर की जर्सी पहन रखी थी, जो भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पहचान रही है. जैसे ही उन्होंने छक्कों की बारिश शुरू की, लोग सोशल मीडिया पर उनकी तुलना विराट से करने लगे. उनकी बल्लेबाज़ी में वो आक्रामकता और आत्मविश्वास दिखा जो बड़े मंच पर कम ही देखने को मिलता है.

 

 

मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक ऐसा शॉट मारा जो सीधा मैदान के बाहर चला गया. उनका यह सिक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वैभव ने अपनी 19 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 3 चौके जड़े और इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं.

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से चर्चा में आ चुके हैं. उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में शतक ठोककर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता दिखाना बताता है कि वैभव भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा हैं.

175 रनों का पीछा करते हुए केवल वैभव ही नहीं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी इंग्लैंड को महज़ 174 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. कनिष्क चौहान, मोहम्मद ईनाम और अंबरीश ने मिलकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, भारत U-19 ने 24 ओवर में जीता पहला यूथ वनडे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}