trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02828031
Home >>पटना

VIDEO: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, अंडर-19 वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक

Vaibhav Suryavanshi Century Video: बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अंडर-19 सीरीज के एक वनडे मुकाबले में 52 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 143 रन की विस्फोटक पारी खेली. इससे पहले वे आईपीएल 2025 में भी कमाल कर चुके हैं और अब उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है.

Advertisement
आईपीएल के बाद अब इंग्लैंड में छाए वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल के बाद अब इंग्लैंड में छाए वैभव सूर्यवंशी
Saurabh Jha|Updated: Jul 05, 2025, 11:35 PM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi Video: बिहार के उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए वनडे मुकाबले में महज 52 गेंदों में शतक ठोक दिया.

 

 

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ा, जो इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे तेज शतक माना जा रहा है. उन्होंने 78 गेंदों पर कुल 143 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी ने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया.

इस ऐतिहासिक पारी से पहले भी वैभव शानदार फॉर्म में थे. पिछले तीन मुकाबलों में उन्होंने 19 गेंद पर 48 रन, 34 गेंद पर 45 रन और 31 गेंद पर 86 रन बनाए थे. पिछले मैच में वे शतक से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी.

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोककर क्रिकेट इतिहास में नाम दर्ज कराया था. वे क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. साथ ही वे टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय भी बने.

वैभव की यह कामयाबी बिहार के लिए गर्व की बात है. जहां से खिलाड़ियों को बड़े मौके कम मिलते हैं, वहां से निकलकर एक 14 साल का बच्चा विश्व स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवा रहा है. उनके इस प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट विशेषज्ञों की नजरें भी उन पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- सीवान हत्याकांड को पप्पू यादव ने बताया 'नरसंहार', बोले- नेता-अफसर अपराधियों के...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}