trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02743006
Home >>पटना

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 'लाल' वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा से PM मोदी हुए हैरान! तारीफ में कह दी ये बात

PM Modi On Vaibhav Suryavanshi: हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी लगाकर इतिहास रचने वाले महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisement
पीएम ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
पीएम ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
K Raj Mishra|Updated: May 05, 2025, 09:05 AM IST
Share

PM Modi On Vaibhav Suryavanshi: IPL में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों चर्चा में हैं. हर कोई उनके बल्लेबाजी का कायल हो गया है. बिहार के इस लाल के पीएम मोदी भी दीवाने हो गए हैं. तभी तो पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. पीएम ने आगे कहा कि वैभव के खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा.

बता दें कि महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उनकी विस्फोटक बैटिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की वजह से वैभव को फायदा हुआ. वैभव लगातार मेहनत करते रहे, जिसका फल उन्हें मिला है.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः तीरंदाजी प्रतियोगिता में एलिमिनेशन राउंड आज, निशाना साधेंगे ये खिलाड़ी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का फोकस हमारे एथलीटों को नए खेल खेलने का मौका देने पर है. इसीलिए खेलो इंडिया युवा खेलों में गतका, खो-खो, मलखंभ और योगासन को शामिल किया गया. पिछले कुछ दिनों में हमारे एथलीटों ने वुशु, लॉन बॉल्स, रोलर स्केटिंग जैसे कई नये खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीति निर्माण में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने कहा, "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जिसमें हमने खेलों को मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनाया है. इस नीति का उद्देश्य देश में अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ बेहतरीन खेल पेशेवर तैयार करना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}