trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834710
Home >>पटना

पीएम ग्राम सड़क योजना से बदली वैशाली के गांव की तस्वीर, ग्रामीणों ने जताया PM Modi को आभार

बिहार के वैशाली जिले के महनार प्रखंड स्थित महिंदवारा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बनाकर वर्षों पुरानी मांग पूरी की गई है. इस सड़क से गांववालों को बरसात के मौसम में कीचड़ और आवागमन की समस्याओं से निजात मिली है.

Advertisement
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमका वैशाली का गांव
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमका वैशाली का गांव
Saurabh Jha|Updated: Jul 10, 2025, 08:54 PM IST
Share

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana: बिहार के वैशाली जिले के महनार प्रखंड अंतर्गत महिंदवारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी पक्की सड़क ने ग्रामीणों की जिंदगी को आसान बना दिया है. लंबे समय से बरसात में कीचड़ और जलजमाव की परेशानी झेल रहे लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. यह सड़क अब हर मौसम में सुगम आवागमन का साधन बन चुकी है.

गांव के निवासी आनंद पासवान और सविता कुमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले कच्ची सड़क के कारण बहुत दिक्कत होती थी. बरसात में सड़क दलदल में बदल जाती थी, जिससे बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल ले जाना और दैनिक आवागमन तक बाधित हो जाता था. अब पक्की सड़क बनने से लोगों की समस्याएं काफी हद तक खत्म हो गई हैं.

पक्की सड़क बनने से न सिर्फ आमजन को बल्कि स्कूली बच्चों और व्यापारियों को भी राहत मिली है. बच्चों को अब स्कूल जाने में परेशानी नहीं होती और व्यापारी वर्ग को सामान लाने-ले जाने में भी आसानी हो रही है. ग्रामीणों का मानना है कि इससे गांव में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है देश के हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ना, ताकि गांव के लोग भी शहर जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकें. इस योजना के तहत पक्की सड़कों के निर्माण से न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक असर पड़ता है.

बिहार के कई जिलों में यह योजना तेजी से लागू की जा रही है. जहां पहले कच्ची सड़कों से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, वहां अब पक्की सड़कों से जीवन आसान बन रहा है. वैशाली के महिंदवारा पंचायत की यह कहानी ऐसी ही एक सफलता की मिसाल बनकर सामने आई है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, पंचायत ने दबाया मामला, एसपी के एक्शन से तीन गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}