trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02424430
Home >>पटना

Vastu Tips for Money: सुबह उठते ही घर में कर लें बस ये साधारण सा काम, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

Vastu Tips for Wealth: आचार्य मदन मोहन का कहना है कि अगर घर में कुछ खास चीजें रखी जाएं तो आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. ये चीजें न केवल घर में धन और समृद्धि लाने में मदद करती हैं, बल्कि परिवार की सुख-शांति बनाए रखने में भी सहायक होती हैं.  

Advertisement
Vastu Tips for Money: सुबह उठते ही घर में कर लें बस ये साधारण सा काम, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
Vastu Tips for Money: सुबह उठते ही घर में कर लें बस ये साधारण सा काम, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Sep 11, 2024, 07:03 AM IST
Share

Vastu Tips for Money: कुछ लोग हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करते हैं और उनका बैंक अकाउंट महीने के अंत से पहले ही खाली हो जाता है. खर्चों को नियंत्रित करने की कोशिश के बावजूद वे कर्ज में डूबे रहते हैं. आचार्य मदन मोहन के अनुसार अगर घर में कुछ खास चीजें रख ली जाएं तो आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं उन खास और चमत्कारी चीजों के बारे में.

लघु नारियल
लघु नारियल जिसे श्रीफल भी कहा जाता है. यह आकार में सामान्य नारियल से छोटा होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में लघु नारियल रखा जाता है, वहां धन की कभी कमी नहीं होती. यह केवल आर्थिक लाभ ही नहीं देता बल्कि घर के अन्न भंडार को भी भरा रखता है.

धातु का कछुआ
कई लोगों के घरों में चांदी, पीतल या कांसे का कछुआ रखा हुआ देखा जा सकता है. कछुए को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि कछुआ रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आर्थिक समृद्धि के लिए कछुए को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

पिरामिड
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पिरामिड रखने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है. क्रिस्टल का पिरामिड घर में रखने से आय में वृद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसे हमेशा ऐसी जगह रखें जहां घर के लोग अधिक समय बिताते हों.

गोमती चक्र
गोमती चक्र को शास्त्रों में शुभ माना गया है. यह गोमती नदी में पाया जाने वाला एक पत्थर है, जो चक्र की आकृति में होता है. इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और घर में सुख-शांति और संपन्नता बनी रहती है. 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

कमलगट्टे की माला
अगर घर में हमेशा धन की कमी रहती है, तो मंदिर में कमलगट्टे की माला रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं. इस माला के साथ अपने इष्टदेव का 108 बार जाप करें, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़िए-  आज इन 5 राशियों पर बरसेगी गणपति जी की कृपा, बिजनेस में होगी अच्छी कमाई

Read More
{}{}