trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02625818
Home >>पटना

बजट 2024-25 में क्या क्या-मिला था? कई बार तो लगा कि निर्मला सीतारमण बिहार का बजट पेश कर रही थीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगी, जिसमें बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं. पिछली बार के बजट में बिहार को कई महत्वपूर्ण योजनाएं मिली थीं. इस बार भी बिहार के लिए इसी तरह के महत्वपूर्ण प्रावधानों की उम्मीद है.

Advertisement
What did bihar got in Budget 2024 looked like Nirmala Sitharaman was presenting budget of Bihar
What did bihar got in Budget 2024 looked like Nirmala Sitharaman was presenting budget of Bihar
Saurabh Jha|Updated: Jan 31, 2025, 07:50 PM IST
Share

Budget Annoncements for Bihar Last Year: शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. मोदी सरकार में जेडीयू महत्वपूर्ण साझीदार है तो इस बार भी माना जा रहा है कि बिहार के लिए बजट में कई सारी घोषणाएं हो सकती हैं. पिछली बार तो निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के हर पैरे में बिहार के लिए कुछ न कुछ था. 

कई बार तो ऐसा लगा कि निर्मला सीतारमण बिहार के लिए बजट पेश कर रही हैं. चाहे एक्सप्रेसवे का निर्माण हो, गया में विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार की बात हो, बक्सर में गंगा नदी पर दो पुल बनने की बात हो, बोधगया में वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट सेंटर बनाने की बात हो या फिर बाढ़ नियंत्रण के लिए की गई घोषणा हो, निर्मला सीतारमण ने एक तरह से बिहार के लिए खजाना खोल दिया था.

आइए, जानते हैं कि निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बिहार को क्या क्या दिया था: 

बिहार में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 8505 करोड़ रुपये का एलोकेशन 
मुजफ्फरपुर-गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का काम जारी
बाढ़ कंट्रोल करने के लिए 11,500 करोड़ रुपये की मदद.
कोसी नदी पर अलग अलग योजनाओं में मदद.
भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट बनेगा.
बक्सर में गंगा नदी पर दो नए पुल बनेंगे.
बोधगया और राजगीर के लिए नई सड़क बनाई जाएगी.
वैशाली और दरभंगा के बीच सड़क बनाई जाएगी.
गया में विष्णुपद मंदिर का विकास किया जाएगा.
बोधगया को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट सेंटर बनाया जाएगा.
पटना और पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे बनेंगे.
राजगीर में ब्रह्मकुंड का कायाकल्प किया जाएगा. 
बाढ़ नियंत्रण के लिए 20 योजनाएं बनाई जाएंगी.

ये भी पढें- 'Mission Inspection', सरकारी गाड़ी छोड़ पैदल स्कूल पहुंचे अपर मुख्य सचिव, शिक्षक रह गए दंग!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}