trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02649936
Home >>पटना

'मोदी ने जी कहा है बिना टिकट ट्रेन यात्रा कीजिए', महाकुंभ जा रही महिलाएं बोली

Bihar News: डीआरएम ने पूछा कि क्या आपके पास टिकट हैं? इसके जवाब महिलाओं ने कहा कि नहीं. डीआरएम ने सवाल करते हुए कहा कि आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं. महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा. 

Advertisement
प्रयागराज जा रही महिलाओं ने क्या कहा, जानिए
प्रयागराज जा रही महिलाओं ने क्या कहा, जानिए
Shailendra |Updated: Feb 17, 2025, 05:23 PM IST
Share

Patna News: बिहार में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब ग्रामीण महिलाओं के एक समूह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत कुमार और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

डीआरएम रविवार को महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह अपेक्षाकृत अधिक भीड़ को ही बताया जा रहा है. शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. 

रेलवे ट्रैक के पास खड़ी महिलाओं के एक समूह को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रही हैं? उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती हैं. डीआरएम ने पूछा कि क्या आपके पास टिकट हैं? इसके जवाब महिलाओं ने कहा कि नहीं. 

डीआरएम ने सवाल करते हुए कहा कि आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं. महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा. इसके बाद वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे. 

यह भी पढ़ें:टिकट नहीं तो एंट्री नहीं! अब महाकुंभ जाना होगा मुश्किल, ये है रेलवे का नया नियम

डीआरएम ने महिलाओं से कहा कि आप गलतफमी है. न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है. अगर आप यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि महाकुंभ के लिए हमने उसी तर्ज पर ही व्यवस्था की जैसी हम किसी भी त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने पर करते हैं. इस बार असामान्य स्थिति देखने को मिल रही है. फिर भी, हम तैयार हैं.

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:पवन सिंह और कल्लू ने मिलकर यामिनी सिंह और क्वीन शालिनी को कर देले जियान!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}