trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02835115
Home >>पटना

Bihar Weather: फिर करवट ले रहा मानसून, 18 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट

Bihar Weather Update: एक बार फिर बिहार में मानसून ने करवट लेना शुरू कर दिया है. इसकी दस्तक ने एक बार फिर राज्य को अलर्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि आज 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. विस्तार से जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jul 11, 2025, 09:32 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में दक्षिण-पश्चिम मानसून के 20 जुलाई से राज्य में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिससे कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. इस बदलाव से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जमुई के चकाई में सर्वाधिक 32.2 मिमी वर्षा हुई, जबकि राजधानी पटना में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. राजधानी में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से मारी मात्रा में शराब बरामद

18 जिलों में बारिश की संभावना
गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपरी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, पटना, शेखपुरा और बेगूसराय को मिलाकर कुल 18 जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई गई है. बता दें कि इन जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

कहां कितनी बारिश
चकाई (जमुई) में 32.2 (मिमी) वर्षा दर्ज की गई. नवीनगर (औरंगाबादमें 25.8 मिमी, सतार कटैया (सहरसा) में 21.6 मिमी, अमरपुर (बांका) में 16.2 मिमी, चंदन (बांका) में 16.2 मिमी, रजौली (नवादा) में 15.4 मिमी, कटोरिया (बांका) में 14.4 मिमी, फुलवारीशरीफ (पटना) में 14.0 मिमी, हिसुआ (नवादा) में 13.4 मिमी, त्रिवेणीगंज (सुपौल) में 12.4 मिमी, शंभूगंज (बांका) में 12.4 मिमी, हसनपुर (समस्तीपुर) में 11.2 मिमी, किशनपुर (सुपौल) में 11.2 मिमी, झाझा में 10.4 मिमी, पूसा (समस्तीपुर) में 10.4 मिमी, सोनहलुआ (भागलपुर) में 10.2 मिमी, पटना शहर में 9.2 मिमी, बिहटा (पटना) में 9.0 मिमी, आरा (भोजपुर) में 8.8 मिमी और औरंगाबाद में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}