मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत बताई है. यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप के साथ यह स्थिति उस घटना के बाद बनी, जो सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के हथुआ वार्ड में हुई. बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप ने एक मरीज के लिए पैरवी की थी, जिस पर वहां मौजूद एक महिला जूनियर डॉक्टर से उनकी कहासुनी हो गई. इसके बाद कुछ और जूनियर डॉक्टर वहां आ गए और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के अनुसार, मनीष कश्यप को तीन घंटे तक वार्ड में ही बंधक बनाकर रखा गया. हालांकि, इस दौरान उनके साथ क्या मारपीट हुई, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन दो दिनों में उनकी जो दो तस्वीरें सामने आई हैं, वह उनकी गंभीर स्थिति की तरफ इशारा करती हैं.
प्रभात मेमोरियल अस्पताल के सीएमडी डॉ. सतीश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष कश्यप की तबीयत और मारपीट की घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मनीष कश्यप को शरीर के अंदर गंभीर चोटें आई हैं, जो कि पिटाई और मुक्का मारने की वजह से हुई हैं. डॉक्टर सिंह ने यह भी कहा कि मनीष को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट देना पड़ा.
डॉ. सतीश सिंह ने बताया कि मनीष कश्यप 19 मई से प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति पर लगातार डॉक्टरों की टीम निगरानी बनाए हुए है. हालांकि, अब तक पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह घटना अब सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें- सुधा दूध हुआ और महंगा, 22 मई से चुकानी होगी ज्यादा कीमत, देखें रेट लिस्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!