trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02766264
Home >>पटना

'जी बिहार-झारखंड' से डर गया पाकिस्तान, बांग्लादेश ने भी की ये शातिराना हरकत

Zee News: जी मीडिया की तेज रिपोर्टिंग से परेशान होकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैकरों ने जी मीडिया के क्षेत्रीय चैनल जी बिहार-झारखंड को हैक कर लिया.

Advertisement
जी मीडिया
जी मीडिया
Nishant Bharti|Updated: May 20, 2025, 06:46 PM IST
Share

पटना: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जी मीडिया की तेज तर्रार कवरेज से परेशान पाकिस्तान अब जी मीडिया के चैनलों की हैक करने में जुट गया है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी हैकरों ने जी मीडिया के क्षेत्रीय चैनल जी बिहार-झारखंड को हैक कर लिया. हालांकि लाइव टीवी फीड हैक होने बाद भी जी बिहार झारखंड ने सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अपनी कार्यक्रम को प्रसारित करना जारी रखे हुए है.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. भारत सेना के वीर जवानों का सामना न कर पाने के बाद अब पाकिस्तान ने जी मीडिया पर हमले करने शुरू कर दिया है. जी मीडिया दुनिया भर में पाकिस्तान के नापाक इरादों को उजागर करने में सबसे आगे रहा है. हालांकि जी मीडिया पर पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर अटैक को नाकाम कर दिया गया है. पाकिस्तान द्वारा जी मीडिया को हैक करने की कोशिश इसके तीन केंद्रों (मुंबई, भोपाल और पटना) पर रिकॉर्ड किया.

मालूम हो कि जी मीडिया काफी लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना की आंखों में चुभ रहा है क्योंकि ज़ी न्यूज़ हमेशा से ही पाकिस्तान के नापाक इरादों के बारे में दुनिया को बताते रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जी न्यूज पाकिस्तान के नापाक इरादों को दिखाने में सबसे आगे था. उस दौरान पाकिस्तान सरकार अपने देश में जी मीडिया पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. हालांकि सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद भी पाकिस्तान के लोग VPN और यूट्यूब के जरिए जी मीडिया को देख रहे थे.

ये भी पढ़ें- वैशाली का लाठीबाज दारोगा, घायल भाई से मिलने पहुंचा तो कर दी पिटाई

वहीं जी मीडिया पर हुए साइबर अटैक की कोशिश के बारे में बात करते हुए साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कहा कि यह हैकिंग अटैक सिर्फ ध्यान से भटकाने के लिए एक जरिया है, लेकिन पाकिस्तान को इस नाकाम कोशिश से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. पाकिस्तानी हैकर्स ने जी न्यूज के मुख्य चैनल को भी हैक करने की नाकाम कोशिश की थी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}