trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02688163
Home >>पटना

Bihar Agriculture Department: फसल हो रही बर्बाद... अधिकारी नहीं सुन रहे आपकी बात? तुरंत करें यहां संपर्क, मिलेगा समाधान

Bihar Agriculture Department News: बिहार के किसान जिला ही नहीं बल्कि राज्य के भी उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. किसी भी समस्याओं को लेकर किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए इस खबर में पूरी जानकारी दी गई है.

Advertisement
फसल हो रहा बर्बाद... अधिकारी नहीं सुन रहे आपकी बात? तुरंत करें यहां संपर्क, मिलेगा समाधान
फसल हो रहा बर्बाद... अधिकारी नहीं सुन रहे आपकी बात? तुरंत करें यहां संपर्क, मिलेगा समाधान
Shubham Raj|Updated: Mar 21, 2025, 12:07 PM IST
Share

Bihar Agriculture Department Phone Directory: कभी धूप, कभी बरसात, तो कभी कड़ाके की ठंड में लोगों की थाली तक खाना पहुंचे के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले किसान भी कई बार अलग-अलग कारणों से परेशान रहते हैं. कभी मौसम की मार से फसल बर्बाद हो जाती है, तो कभी किसी बीमारी के लगने से फसल खराब हो जाती है. इसके अलावा भी ना जाने कितनी समस्याओं से किसान घिरे रहते हैं. ऐसे में उनकी परेशानियों को जानने, समझने और उसका समाधान करने के लिए सरकार द्वारा कृषि विभाग का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: 67 जगह, 670 पुलिस जवान संभाल रहे मोर्चा, मंदिर तोड़ने का मुद्दा गरमाया,बंद रहेगा शहर

इसके तहत सरकार प्रखंड स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक अधिकारियों की नियुक्ति करती है. जो कृषि से जुड़े मामलों की जानकारी रखते हैं. लिहाजा, जब भी किसानों को कोई परेशानी या दिक्कत होती है तब वे इन्हीं अधिकारियों से संपर्क करते हैं. सबसे पहले किसान किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर ब्लॉक लेवल के अधिकारी के पास जाते हैं. प्रखंड स्तर के अधिकारी ही कई बार उनकी समस्याओं का समाधान कर देते हैं. तो वहीं ब्लॉक लेवल के ही कुछ ऑफिसर ऐसे भी होते हैं, जो किसानों की सुनने तक को तैयार नहीं रहते. ऐसी स्थिति में किसान क्या कर सकते हैं? इस खबर में हम आपको वही बताएंगे.

उच्च अधिकारियों से करें संपर्क

94163 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाले राज्य बिहार के 72349 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में खेती हो रही है. ऐसे में किसानों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तरीय कृषि अधिकारी यानी बीएओ (BAO) होते हैं. जिन्हें ब्लॉक कृषि अधिकारी या ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक सरकारी पद है, जो कृषि गतिविधियों की देखरेख और एक ब्लॉक अंतर्गत किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होता है.

ऐसे में फसल या जमीन से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर किसानों को सबसे पहले ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के पास जाना चाहिए. अगर वहां उनकी शिकायत या समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो ऐसी स्थिती में जिला और राज्य स्तरीय अधिकारी तक किसान अपनी बात पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आप कंटेंट नंबर पर बात सकते हैं या फिर पत्राचार कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी अपनी समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

राज्य स्तरीय अधिकारियों के नंबर

श्री संजय कुमार अग्रवाल, आई.ए.एस. सचिव, नंबर 0612-2215373, ईमेल agridep-bih@nic.in, पता- तृतीय तल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

डॉ. आलोक रंजन घोष, आई.ए.एस. कृषि निदेशक, एम.डी. बी.आर.बी.एन.-सह-प्रशासक, बिहार राज्य कृषि विपणन
बोर्ड-सह-निदेशक बी.ए.वी.ए.एस.-सह-नोडल अधिकारी एटीएमए योजना, नंबर 0612-2215895
9431818704, ईमेल diragri bih@nic.in, diragri.bih@gmail.com bsambpatna@gmail.com, bavasbihar@gmail.com, पता- कृषि भवन, कृषि फार्म मीठापुर, पटना-800001
 
श्री अभिषेक कुमार, आई.एफ.एस. निदेशक, बागवानी सह एम.डी., बिहार राज्य बागवानी मिशन/बिहार फल एवं सब्जी मक्का। लिमिटेड 0612-2547772
9431818923 dir-bhds-bih@nic.in, md-hort-bih@nic.in horticulture.bihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म मीठापुर, पटना-800001

श्री राजीव रंजन, बीएएस अधिकारी माननीय मंत्री के निजी सचिव 9431818808 9835623930 agriminister bih@nic.in agri.ministerbihar@gmail.com कमरा नं. 243, दूसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

श्री भगवती झा माननीय मंत्री के निजी सचिव 9470017745 agriminister-bih@nic.in, agri.ministerbihar@gmail.com कमरा नं. 243, दूसरी मंजिल , नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

श्री शैलेन्द्र कुमार, बीएएस संयुक्त सचिव-सह-कृषि शिक्षा वी 9431818786 jsagriculture.sk@gmail.com, कमरा नंबर 227, दूसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री अनिल कुमार ठाकुर, बीएएस संयुक्त निदेशक, प्रशासन-सह-प्रभारी प्रथम अपीलीय बिहार लोक शिकायत एवं आरटीआई, प्रभारी बिहार सरकारी सेवक लोक शिक्षा, सेवा शिक्षा निवारण 9835450160 jdadmnagri@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री मुकेश कुमार अग्रवाल, बीएएस उप निदेशक, प्रशासन 9431818815 डिप्टीdir.adm@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री शैलेश कुमार आंतरिक वित्तीय सलाहकार 9431831673 ifa.agri.bihar@gmail.com कमरा नं. 316, तीसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

श्री शिव कुमार राउत पीजीआरओ 9162719974 pgroagri@gmail.com कमरा नं. 209, दूसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री मनोज कुमार, बीएएस उप सचिव, प्रभारी न्यायालय मामले, सीएजी/लोक लेखा 7004496787 agridy.sec@gmail.com कमरा नं. 207, दूसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री सुनील कुमार, बीएएस ओएसडी 9470605991 sunilrohtasbas@gmail.com कमरा नं. 243, द्वितीय तल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

श्री राहुल सिन्हा, बीएएस ओएसडी-सह- बजट अधिकारी, एचआरएमएस एवं सीएफएमएस प्रशासन-सह-प्रभारी कृषि शिक्षा, एसी/डीसी/यूसी 8757097100 osdagriculture2023@gmail.com
agriedu2020@gmail.com कक्ष संख्या 301, तृतीय तल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना-800015

सुश्री अनु कुमारी, बीएएस ओएसडी 7004643212 osdagribih@gmail.com कक्ष संख्या 272, द्वितीय तल नया सचिवालय विकास भवन पटना-800015

श्री धनंजय पति त्रिपाठी अपर निदेशक (कृषि)-सह-निदेशक, पीपीएम-सह- संयुक्त निदेशक (कृषि), योजना, प्रभारी किसान सलाहकार सह प्रभारी नोडल अधिकारी, पीएम किशन सम्मान निधि योजना 9431818708 adldir.agro@gmail.com
ppmdir@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री शंकर कुमार चौधरी, निदेशक, बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी-सह-प्रभारी जेडीए सांख्यिकी 9905941001 सांख्यिकी.bihar@gmail.com
skc.jda@gmail.com sca.patna@rediffmail.com प्रमाणन भवन, मीठापुर पटना - 800001

श्री सुनील कुमार पंकज संयुक्त निदेशक (कृषि) शिक्षा 9431818709 sunil57pankaj@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री बंकटेश नारायण सिंह निदेशक, भूमि संरक्षण -सह-सीईओ, बिहार
वाटरशेड डेवलपमेंट सोसायटी 9431818707 Bankatesh26@gmail.com
dir.sc2012@gmail.com दूसरी मंजिल, कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री आभांशु सी. जैन निदेशक, बामेती-सह-नोडल अधिकारी सीआरए 9472121021 bameti.bihar@gmail.com
bameti.bihar@rediffmail.com BAMETI, सीपीआरएस के पास, ओपीपी। महिला पॉलिटेक्निक, जगदेव पथ, पटना-800014

श्री बिजेंद्र चौधरी संयुक्त निदेशक (रसायन विज्ञान), कम्पोस्ट एवं बायोगैस-सह-वरिष्ठ प्रभारी जैविक प्रकोष्ठ 9431818716 compost.bihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001 

श्री रवींद्र कुमार वर्मा संयुक्त निदेशक (कृषि अभियंत्रण), मृदा संरक्षण-सह-प्रभारी अपर निदेशक (कृषि अभियंत्रण)-सह-प्रसंस्करण प्रमुख, बीआरबीएन-सह-राज्य नोडल कृषि। मशीनीकरण 9431818807 add.direngg18@gmail.com
statenodalmec18@gmail.com
jda.engg2012@gmail.com कमरा नंबर- 229, प्रथम तल, कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

डॉ. प्रमोद कुमार संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण 8544588472 jdappbiharpatna@gmail.com
dr.pramodkr2018@gmail.com
dr.pramodkumar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री अरविंद कुमार झा संयुक्त निदेशक (कृषि), मुख्यालय-सह-प्रभारी लेखापरीक्षा 7004791826 arvindjh64@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री संतोष कुमार उत्तम संयुक्त निदेशक (कृषि), पीपीएम 9431818712 ppmdir@gmail.com कमरा नं. 338, तीसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री संजय नाथ तिवारी संयुक्त निदेशक (कृषि) विस्तार-सह-संयुक्त निदेशक
(कृषि), फसल एवं फार्म-सह-संयुक्त निदेशक (रसायन विज्ञान), गुणवत्ता नियंत्रण 9431223324 adldir.agro@gmail.com jdaqcpbihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री समीर कुमार संयुक्त निदेशक (कृषि), इनपुट -सह-नोडल अधिकारी आरकेवीवाई 9431818805 fertilizer.bihar@gmail.com
rkvy.bihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री राधा रमण संयुक्त निदेशक, बागवानी 9431818928 jdhbihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर,
पटना - 800001

श्री कृष्ण कांत झा संयुक्त निदेशक (रसायन) मृदा परीक्षण प्रयोगशाला-सह-प्रभारी एमडी,
बिहार राज्य कृषि उद्योग विकास
निगम -सह-प्रभारी पीकेवीवाई 9431818713 jdaadaptive@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री अनिल कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि-सह-नियंत्रक,
बाट एवं माप 9934693130 clmbiharpatna@gmail.com पिलर संख्या-42, पारस अस्पताल के पास, राजा बाजार, बेली रोड, पटना-800014

श्री बिपिन कुमार सिंह अवर सचिव 8292454976 bipinkumarsinghundersecretary@gmail.com तीसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन,
पटना - 800015

श्री मनोज कुमार उप निदेशक (कृषि), बीज-सह-उप
निदेशक (कृषि), इनपुट, प्रवर्तन, उर्वरक,
कीटनाशक -सह-उप निदेशक (कृषि), तिलहन 9431818720 ddseedbihar@gmail.com
dd.seeds-bih@nic.in
fertilizer.bihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री शंकर कुमार झा उप निदेशक (कृषि), जूट-सह-शपथपत्र/ कारण बताओ/न्यायालय मामला और प्रोटोकॉल-सह-उप निदेशक (कृषि) बीज विश्लेषण 8051648507 ddsa-agri-bih@nic.in
skjh104@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001
 
श्री ब्रजेश कुमार मिश्रा उप निदेशक (कृषि) प्रशिक्षण, -सह-प्रभारी उप निदेशक (कृषि) पीपीएम सेल 9431818787 brajeshkmishra67@gmail.com कमरा नंबर 338, तीसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015
 
श्री संजय कुमार उप निदेशक (कृषि) पीपीएम 9471831318 ppmdir@gmail.com कमरा नंबर 338, तीसरी मंजिल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री भरत प्रसाद सिंह उप निदेशक (कृषि) ताल, दियारा एवं चौर विकास 8084592776 diaradevelopmentproject@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री अशोक कुमार उप निदेशक (कृषि), मुख्यालय-सह-उप निदेशक (कृषि), बीज निरीक्षण-सह-उप निदेशक
(कृषि), शिक्षा-सह-BAVAS 6201945151 ddsi-agri-bih@nic.in ddedu.agri.bih@gmail.com
ddedu-agri-bih@nic.in कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001
 
श्री राकेश कुमार उप निदेशक (बागवानी), प्रशासन एवं मूल्यांकन 9431818929 ddhae-bih@gov.in कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

डॉ. राकेश कुमार उप निदेशक (बागवानी), सब्जी, पुष्प एवं फल संरक्षण 9431818933 ddveg-agri-bih@nic.in कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री नितेश कुमार रे उप निदेशक, उद्यान, योजना-सह-सहायक
निदेशक(उद्यान)/कार्यपालक पदाधिकारी उद्यान प्रभाग,
भवन निर्माण विभाग। 9431818924 nkraydho@gmail.com
ddhae-bih@gov.in
ddh-patc-bih@gov.in कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर,
पटना - 800001

श्री देव नारायण महतो उप निदेशक, बागवानी (फल उत्पादन, वृक्षारोपण, फसल, सूक्ष्म सिंचाई और नर्सरी विकास) 9431818930 ddnur-hort-bih@nic.in कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर,
पटना - 800001

श्री शशि शेखर मंडल उप निदेशक (कृषि अभियांत्रिकी), मृदा संरक्षण 9835014255 कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री सुशील कुमार उप कृषि निदेशक (सांख्यिकी) -सह-प्रभारी प्रोटोकॉल
8544588305 dda.research@gmail.com
statistics.bihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

एमडी इस्माइल उप निदेशक, पौध संरक्षण, मुख्यालय प्रयोगशाला-सह- नोडल अधिकारी, ई-अनुपालन डैशबोर्ड और केंद्रीय लोक शिकायत-सह- नोडल अधिकारी, सीपीजीआरएएमएस -सह- प्रभारी एनएफएसएम -सह- डीबीटी 8544588470 agriecd2016@gmail.com
ddplanning2017@gmail.com m.ismail.218@gmail.com
nfsmcellbihar@gmail.com
dbtcellagri@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री देवनाथ प्रसाद उप निदेशक, पौध संरक्षण, मुख्यालय
निगरानी और आईपीएम, मुख्यालय 9472277281 dnathpp@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर,
पटना - 800001

डॉ. राजेश कुमार शर्मा उप निदेशक कृषि (मूल्यांकन),
मुख्यालय -सह- उप निदेशक (कृषि), फार्म 8210069448 states.bihar@gmail.com,
ddfarmbihar@gmail.com कृषि भवन, कृषि फार्म, मीठापुर, पटना - 800001

श्री विनय कुमार पांडे उप निदेशक (रसायन विज्ञान), मृदा परीक्षण प्रयोगशाला 9431818710 jdaadaptive@gmail.com रसायन भवन मीठापुर, पटना- 800001

डॉ. राजेश कुमार उप निदेशक (कृषि), सूचना -
सह-प्रभारी आईटी सेल सह प्रभारी नोडल पदाधिकारी, बिहान 0612-2215224 9431818781
0612-2233555 itkrishibihar@gmail.com कक्ष संख्या 212, द्वितीय तल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना - 800015

श्री संजय चंद्रा निदेशक प्रशासन-सह-ओएसडी,
बीआरबीएन 9431426511 brbn.bih.mail@gmail.com कक्ष संख्या- 432, तृतीय तल, कृषि भवन, पटना - 800001

डीबीटी/इनपुट सब्सिडी/पीएम किशन
सम्मान निधि योजना 0612 2233555 dbtcellagri@gmail.com

प्रवीण कुमार डीडीओ कृषि विभाग 9308880625 ddoagriculture2022@gmail.com नया सचिवालय विकास भवन पटना-800015

यह भी पढ़ें: पटना में सोनू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, फुल एक्शन में बिहार पुलिस

जिला स्तरीय अधिकारियों के नंबर

1. अररिया- श्री संजय कुमार शर्मा 9431818754 dao-ara-bih@nic.in

2. अरवल- श्री विजय कुमार द्विवेदी 0612-228105 9431818806 dao-arw-bih@nic.in

3. औरंगाबाद- श्री राम ईश्वर प्रसाद 0612-224341 9431818737 dao-aur-bih@nic.in

4. बांका- श्री दीपक कुमार 9431818749 dao-ban-bih@nic.in

5. बेगुसराय- श्री राजेंद्र कुमार वर्मा 9431818803 dao-beg-bih@nic.in

6. भागलपुर- श्री अनिल कुमार यादव 0612-2611030 9431818748 dao-bha-bih@nic.in

7. भोजपुर- श्री शत्रुघ्न साहू 0612-248220 9431818732 dao-bho-bih@nic.in

8. बक्सर- श्री शत्रुघ्न साहू 0612-225585 9431818799 dao-bux-bih@nic.in

9. दरभंगा- श्री बिपिन बिहारी सिन्हा 0612-242593 9431818745 dao-dar-bih@nic.in

10. ई. चंपारण- श्री प्रवीण कुमार राय 0612-232340 9431818741 dao-mot-bih@nic.in

11. गया- श्री अजय कुमार सिंह 0612-2420286 9431818735 dao-gay-bih@nic.in

12. गोपालगंज- श्री भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी 0612-225734 9431818801 dao-gop-bih@nic.in

13. जमुई- श्री अविनाश चंद्र 9431818750 dao-jam-bih@nic.in

14. जहानाबाद- श्री संजय कुमार 0612-226032 9431818800 dao-jeh-bih@nic.in

15. कैमूर- (भभुआ) श्री रेवती रमण 0612-222321 9431818734 dao-kai-bih@nic.in

16. कटिहार- श्री संतलाल प्रसाद साह 9431818755 dao-kat-bih@nic.in

17. खगड़िया- श्री विभु विद्यार्थी 9431818760 dao-kha-bih@nic.in

18. किशनगंज- श्री कृष्णानन्द चक्रवर्ती 9431818756 daokishanganj@gmail.com

19. लखीसराय- श्री राजीव कुमार 9431818804 dao-lak-bih@nic.in

20. मधेपुरा- श्री पुनम कुमारी 0612-222098 9431818758 dao-mad-bih@nic.in

21. मधुबनी- श्री ललन कुमार चौधरी 0612-222346 9431818746 dao-mab-bih@nic.in

22. मुंगेर- श्री ब्रज किशोर 0612-227512 9431818752 dao-mun-bih@nic.in

23. मुजफ्फरपुर- श्री राजन बालन 0612-221220 9431818743 dao-muz-bih@nic.in

24. नालंदा- श्री महेंद्र प्रताप सिंह 0612-231143 9431818731 dao-nal-bih@nic.in

25. नवादा- श्री संतोष कुमार सुमन 0612-210745 9431818736 dao-naw-bih@nic.in

26. पटना- श्री विकाश कुमार 9431818730 dao-pat-bih@nic.in

27. पूर्णिया- श्री सुधीर कुमार 0612-240680 9431818753 dao-pur-bih@nic.in

28. रोहतास- (सासाराम) श्री राम कुमार 0612-222324 9431818733 dao-roh-bih@nic.in

29. सहरसा- श्री ज्ञान चन्द्र शर्मा 9431818757 dao-sah-bih@nic.in

30. समस्तीपुर- श्री दिनकर प्रसाद सिंह 0612-225116 9431818747 dao-sam-bih@nic.in

31. सारण- (छपरा) श्री श्याम बिहारी सिंह 0612-232810 9431818738 dao-cha-bih@nic.in

32. शेखपुरा- श्री अविनाश चंद्र 9431818751 dao-she-bih@nic.in

33. शिवहर- श्री कमलेश प्रसाद 9431818802 dao-sho-bih@nic.in

34. सीतामढी- श्री ब्रजेश कुमार 0612-250502 9431818742 dao-sit-bih@nic.in

35. सीवान श्री भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी 0612-242050 9431818739 dao-siw-bih@nic.in

36. सुपौल श्री अजीत कुमार यादव 0612-223183 9431818759 dao-sup-bih@nic.in

37. वैशाली- (हाजीपुर) श्री वेद नारायण सिंह 0612-272290 9431818744 dao-vai-bih@nic.in

38. पश्चिम चंपारण- श्री प्रवीण कुमार राय 0612-229573 9431818740 dao-bet-bih@nic.in

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}